हार्डकोर नक्सली मिथलेश यादव गिरफ्तार

अर्जुन केशरी
गया। गया जिला के आमस थाना अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी, आंती थाना और आमस थाना के संयुक्त कार्रवाई से हार्डकोर नक्सली मिथलेश यादव उर्फ पहलवान जी को किया गया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि एसएसबी कमांडेड एच.के. गुप्ता के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29 वीं ए कंपनी कमांडेड रामवीर कुमार,आमस थाना के टीम तथा आंती थाना के संयुक्त करवाही से हार्डकोर नक्सली मिथलेश यादव उर्फ पहलवान जी को गिरफ्तार किया गया है
गौरतलब है कि आमस थाना के सांवकला में कंपनी द्वारा बहुत बड़ा सोलर प्लांट लग रहा था जिसे 2017 ईस्वी में आईडी बम लगाकर उक्त आरोपी उड़ा दिया था।साथ ही कई कांडों में जेल भी जा चुका है। काफी दिनों से फरार चल रहा था पर आज संयुक्त कार्रवाई से पकड़ा गया।उक्त नक्सली आंती थाना क्षेत्र के नारायणपुर का रहने वाला है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|