राष्ट्रीय समाचार

बसंतोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ

फाग माह की फुलेरा दूज से "रंगी मै श्याम रंग" बसंतोत्सव कार्यक्रम का केशव कल्चर (दिल्ली) की ओर से भव्य शुभारम्भ

बसंतोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ… संस्था की संस्थापिका आदरणीया दीप्ति शुक्ला जी ने बताया कि हम फुलेरा दूज से लेकर होली अष्टमी तक प्रतिवर्ष किसी न किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

दिल्ली से संचालित संस्था केशव कल्चर जिसका उद्देश्य कलाकारों के मनोबल को बढ़ाते हुए विभिन्न प्रतिभाओं को तकनीकी से जोड़कर एक बड़े पटल पर लाना रहा है | यह संस्था कान्हा जी की प्रीत से सराबोर साहित्य और संगीत के उत्थान हेतु प्रयासरत है l कलाकारों के कोमल मनोभावों को एक ऊर्जामयी कवच देते हुए ये संस्था दिन प्रतिदिन उन्नति के पथ पर अग्रसर होती जा रही है। इसकी उन्नति व सफलता का श्रेय कृष्ण रंग में रंगे ,कृष्णभक्ति से सराबोर कलाकारों को जाता है।

संस्था की संस्थापिका आदरणीया दीप्ति शुक्ला जी ने बताया कि हम फुलेरा दूज से लेकर होली अष्टमी तक प्रतिवर्ष किसी न किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। साथ ही उन्होने इस कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष हम ‘केशव कल्चर’, साहित्य ट्वेंटी फोर और प्रिया वल्लभ फाउंडेशन (सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्थाओं) को साथ लेकर फुलेरा दूज से होली अष्टमी तक एक विशाल एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

जो कुछ इस प्रकार है, फुलेरा दूज 21 फरवरी से इस कार्यक्रम का शुभारंभ केशव कल्चर के यूटूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव किया जाएगा । यह कार्यक्रम 16 मार्च होली अष्टमी तक चलेगा, कुल मिलाकर यह लाइव कार्यक्रम 24 दिनों का है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 24 प्रतिभागी कवि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे , कार्यक्रम की समयावधि 1 घंटा रखी गई है। जिसमें प्रतिभागी अपनी सुंदर एवं मनभावन प्रस्तुति देंगेl

इसके अतिरिक्त भी यह कार्यक्रम सभी कलाकारों को उनकी प्रस्तुति और उत्साह्वर्धन् हेतु मंच देने के लिए खुला रहेगा l साथ ही प्रतिभागियों की रचना को एक साझा-संकलन (कलर्ड) का मूर्तरूप भी प्रदान किया जाएगा जो संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा l

माँ शारदे से यही कामना है कि ‘केशव कल्चर’ द्वारा बनाई गई कार्यक्रम की यह रूपरेखा सभी को पसंद आए एवम यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो। ‘केशव कल्चर’ दिन प्रतिदिन उत्तरोत्तर दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करता रहे और प्रतिवर्ष ऐसे आयोजनों द्वारा पाठकों और दर्शकों को आनन्दित और लाभान्वित कराता रहे।

संस्थापिका
केशव कल्चर, A /36, मसूदपुर, वसंत कुंज, नयी दिल्ली- 110070


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

बसंतोत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ... संस्था की संस्थापिका आदरणीया दीप्ति शुक्ला जी ने बताया कि हम फुलेरा दूज से लेकर होली अष्टमी तक प्रतिवर्ष किसी न किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

वन विभाग परिसर की भीषण आग पर काबू

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights