
रानीखेत के विकासखंड ताड़ीखेत की ग्रामसभा मौना में प्रथम खुली बैठक आयोजित कर गांव के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और सामूहिक विकास का संकल्प लिया गया।
- ग्राम प्रधान ममता बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक
- मनरेगा, आवास व पेंशन योजनाओं की दी गई जानकारी
- ब्लॉक व जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया सहयोग का भरोसा
- ग्रामीणों ने साझा की समस्याएं, समाधान पर हुई चर्चा
रानीखेत (अल्मोड़ा)। विकासखंड ताड़ीखेत के अंतर्गत ग्रामसभा मौना में गांव के समग्र विकास को लेकर प्रथम खुली बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मौना में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ममता बिष्ट ने की। इस बैठक का उद्देश्य ग्रामवासियों की सहभागिता से विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना और पारदर्शी ढंग से योजनाओं को धरातल पर उतारना रहा।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत के प्रतिनिधि भरत मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि गांव के विकास के लिए वे अपने स्तर से हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर गांव के विकास में योगदान देने की अपील की। वहीं जिला पंचायत सदस्य हिमांशु कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता है और जिला पंचायत स्तर से हर संभव सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी चन्दन नाथ गोस्वामी ने ग्रामीणों को मनरेगा एवं आवास योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रवीण सिंह ने विभिन्न पेंशन योजनाओं, परिवार रजिस्टर, राशन कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। बैठक में उद्यान विभाग से नवीन चन्द्र तथा आजिविका मिशन से गंगा नेगी भी उपस्थित रहे और अपने-अपने विभागों की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
खुली बैठक के दौरान ग्रामवासियों ने सड़क, पेयजल, रोजगार, पेंशन सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा। सभी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए आपसी सहयोग और सामंजस्य के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन भुवन बिष्ट द्वारा किया गया। ग्रामसभा मौना में आयोजित इस बैठक में मौना, म्वाण और नावली क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लेकर सक्रिय सहभागिता निभाई। बैठक के सफल आयोजन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।





