अंकिता हत्याकांड की CBI जांच से बच रही सरकार : गैरोला
अंकिता हत्याकांड की CBI जांच से बच रही सरकार : गैरोला, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश में अपराध, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। जो सरकार जनहितों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती है ऐसी सरकार को कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता से उखाड़ फेंकेगे।
उत्तरकाशी। उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की घटना को एक साल पूरा हो चुका है लेकिन भाजपा सरकार एक वीवीआईपी को बचाने के लिए हत्याकांड की सीबीआई जांच और केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने से बच रही है।
रविवार को महिला स्वाभिमान यात्रा के तहत उत्तरकाशी पहुंची कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यात्रा के तहत वह सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या था कि अंकिता के साथ किसी ने यौन शोषण करने की कोशिश की। एक वीवीआईपी को एक्सट्रा सर्विस देने से मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई।
पैसों के लिए की दोस्त की हत्या, तीन दिन घर में रखा शव
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी भाजपा सरकार को बेरोजगारी, महंगाई व कूड़ा निस्तारण जैसी समस्याओं पर विफल बताया। इस मौके पर प्रभावती गौड़, सविता भट्ट, मीना नौटियाल, राखी राणा, कविता जोगेला, पवित्रा राणा, शिवानी, दिनेश गौड़, यशपाल सजवाण, प्रताप पंवार, महेश भट्ट आदि रहे।
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश में अपराध, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। जो सरकार जनहितों की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती है ऐसी सरकार को कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुटता से उखाड़ फेंकेगे। इस मौके पर कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सुमेरी बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, पवना खंडूरी, मनीषा राणा, मंजू रमोला उपस्थित रही।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment