गोल्ड हुआ सस्ता, सिल्वर की बढ़ी चमक

नई दिल्ली| भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह सोना सस्ता हुआ तो वहीं चांदी की चमक बढ़ने के साथ भाव में इजाफा हुआ है. सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 61 हजार रुपये से बढ़कर 62 हजार रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया है.
ibjarates.com के मुताबिक, पूरे कारोबारी सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 263 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव में 777 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 20 दिसंबर (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 48527 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 24 दिसंबर (शुक्रवार) तक 263 रुपये लुढ़कने के साथ 48264 रुपये तक आ गया है.
इसी तरह 995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में 262 रुपये की गिरावट आई जबकि 916 शुद्धता वाले सोना 241 रुपये सस्ता हुआ है. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.
IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 48280 रुपये था जो शाम के समय 48264 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत 61843 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 61883 रुपये प्रति किलो हो गई.
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »साभारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|