
उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा 2025 के दौरान यात्रियों के लिए विशेष सुविधा का ऐलान किया गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के निदेशक प्रत्यूष सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह आदेश जारी किया है कि चारधाम यात्रा के अंतर्गत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में जीएमवीएन के होटलों में रुकने वाले पर्यटकों को किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उत्तरकाशी जिले में खरसाली गांव के यमुनोत्री धाम और मुखवा गांव के गंगोत्री धाम, रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और चमोली जिले में ज्योर्तिमठ के नृसिंह मंदिर व पाण्डुकेश्वर स्थित बदरीनाथ धाम में शीतकालीन पूजा-अर्चना के दौरान इस सुविधा का लाभ पर्यटक उठा सकेंगे।
जीएमवीएन की ओर से यात्रियों को उनके आगमन और चारधाम यात्रा के भ्रमण के दौरान आवास और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। इस विशेष छूट का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।