बोर्ड परीक्षा में फेल होने से आहत, छात्रा की मौत

बोर्ड परीक्षा में फेल होने से आहत, छात्रा की मौत, हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पतरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज भोपाल राम पोरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जसपुर। इंटर में फेल होने से आहत छात्रा ने संदिग्ध हालात में कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जसपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
भगवंतपुर गांव निवासी आकांक्षा (16) इंटरमीडिएट की छात्रा थी। ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था। छात्रा परीक्षा में फेल हो गई थी, जिससे वह परेशान थी। देर रात उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम के डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि छात्रा ने कीटनाशक पिया था। जिसके कारण उसकी हालत हालत नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।
हायर सेंटर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पतरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज भोपाल राम पोरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और घटना की जांच के बाद कारणों का पता चलेगा।
पतरामपुर क्षेत्र में छात्रा के इंटर में फेल होने के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रकरण सामने आया है। परिजनों का कहना है कि छात्रा फेल होने से आहत थी। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
-वंदना वर्मा, सीओ
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment