गैंगरेप के बाद 2 लाख में बेची लड़की, बचकर पहुंची थाने
गैंगरेप के बाद 2 लाख में बेची लड़की, बचकर पहुंची थाने… एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक, इस पूरे मामले पर पीड़ित परिवार से तहरीर दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर तीन युवकों को सौंप दिया। जिसके बाद युवक उसे अपने साथ दिल्ली ले गए और कमरे में रखकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। उसके बाद आरोपियों ने लड़की को अन्य जगह बेच दिया।
लेकिन किसी पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने पहुंच गई। उसने थाने में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पीड़िता को परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र रहने वाली लड़की को पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अपने घर बुलाया। उसने लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। फिर महिला ने लड़की को माधवपुर गांव के रहने वाले धीरू, देशराज और बब्बन को सौंप दिया।
तीनों आरोपी युवती को लेकर हरदोई होते हुए संडीला लेकर पहुंचे। हालांकि, इस दौरान जब पीड़िता को होश आया तो उसने इसका विरोध किया। लड़कों ने चाकू दिखाकर लड़की को जान से मार डालने की धमकी दी और अपने साथ दिल्ले गए। यहां उन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप किया।
पत्नी को हाईप्रोफाइल लोगों के पास भेज अंतरंग पलों को करता था रिकॉर्ड
आरोपी यहीं पर नहीं रुके इसके बाद फोन करके कुछ लोगों को बुलाकर पीड़िता को ₹200000 में बेच दिया। हालांकि, किसी भी तरीके से पीड़िता बदमाशों को चकमा देकर भाग निकली और इंदिरापुरम के थाने पर जाकर आपबीती बताई। जिसके बाद लखनऊ पुलिस से संपर्क कर उसको परिवार के पास भेजा गया।
परिवार की तरफ से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एडीसीपी पश्चिमी जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा के मुताबिक, इस पूरे मामले पर पीड़ित परिवार से तहरीर दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
अंतिम संस्कार के बाद आया बेटी का फोन, ‘पापा मैं अंशु… मैं जिंदा हूं’
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।