
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में जंगल में घास काटने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
- टिहरी जिले में थम नहीं रही भालू हमले की घटनाएं
- सरुणा केमर गांव में भालू के हमले से दहशत
- सिर में गहरी चोट, वन विभाग ने पहुंचाया अस्पताल
- जंगल जाने से पहले सतर्कता बरतने की अपील
घनसाली (टिहरी)। टिहरी जिले में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला घनसाली क्षेत्र के सरुणा केमर गांव का है, जहां जंगल में घास काटने गए एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में गहरी चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरुणा केमर गांव निवासी टीकाराम जोशी रोजमर्रा की तरह जंगल में घास काटने के लिए गए थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले से वह जमीन पर गिर पड़े और सिर पर गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गए।
Government Advertisement...
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन सिर में गहरी चोट होने के कारण उसे निगरानी में रखा गया है।
क्षेत्र में लगातार हो रहे भालू हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगलों में गश्त बढ़ाने और प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बोर्ड लगाने की मांग की है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल न जाएं और आवश्यक सावधानियां बरतें।





