गढ़वाल विवि ने कैंपस बीएड कालेजों में शुरू की दाखिला प्रक्रिया
गढ़वाल विवि ने कैंपस बीएड कालेजों में शुरू की दाखिला प्रक्रिया, कहा कि यह निजी कालेजों के साथ सौतेला व्यवहार है, जो न्याय संगत नहीं है। कहा दो-दो अधिसूचना जारी होने से हर वर्ष बीएड का सत्र लेट हो रहा है।
देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा (HNB) गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (विवि) ने संगठक और कैंपस बीएड कालेजों में बीएड प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, लेकिन संबद्ध निजी कालेजों को छोड़ दिया है। जिस पर एसोसिएशन आफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुनील कुमार अग्रवाल ने रोष व्यक्त किया है।
डा. सुनील ने कहा कि गढ़वाल विवि ने जब बीएड प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की तो वह केवल संगठक कालेज और अपने कैंपस परिसरों के लिए की गई है, जबकि निजी संबद्ध 33 बीएड कालेजों को छोड़ दिया गया है।
कहा कि यह निजी कालेजों के साथ सौतेला व्यवहार है, जो न्याय संगत नहीं है। कहा दो-दो अधिसूचना जारी होने से हर वर्ष बीएड का सत्र लेट हो रहा है।
विवि की ओर से सोमवार को डीएवी पीजी कालेज, डीडब्ल्यूटी पीजी कालेज और राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के प्राचार्य को पत्र भेज सीयूईटी के आधार पर प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों से दाखिले के लिए आवेदन प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए हैं।
बताया कि इन संस्थानों में 50 प्रतिशत सीटों पर बीए, वाणिज्य और 50 प्रतिशत सीटों पर विज्ञान वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।