
(देवभूमि समाचार)
निरमा प्रकाशन, दैनिक निर्माण और निर्माण पत्रिका समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 अगस्त विशेष काव्य प्रतियोगिता में सैनिक कवि के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अरांई (अजमेर) निवासी गणपत लाल उदय प्रथम रहे।
निरमा प्रकाशन के अनुसार इस प्रतियोगिता में देशभर से अनेक ख्याति प्राप्त कवियों, लेखकों और रचनाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम द्वारा निःशुल्क आयोजित की गई थी।
निरमा प्रकाशन ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की भावना को साहित्य और कविता के माध्यम से व्यापक स्तर पर अभिव्यक्त करना था। इस आयोजन से युवा और वरिष्ठ दोनों ही रचनाकारों को राष्ट्रीय चेतना से जुड़ने और अपनी रचनात्मकता को सामने लाने का मंच मिला, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
विजेताओं को निरमा प्रकाशन की ओर से ऑनलाइन प्रमाणपत्र (Certificate) प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सैनिक कवि गणपत लाल उदय की रचनाओं को ई-बुक के रूप में निःशुल्क प्रकाशित किया जाएगा। वहीं, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कवियों को साझा संकलन पुस्तक में निःशुल्क प्रविष्टि दी जाएगी।
इस परिणाम की औपचारिक घोषणा संस्था द्वारा 20 अगस्त 2025 को जोधपुर से की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण उदय के परिवार और गांव में ख़ुशी की लहर है।
समाचार स्रोत : सैनिक कवि गणपत लाल उदय, अजमेर, राजस्थान