कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर करवाया सामूहिक दुष्कर्म
कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर करवाया सामूहिक दुष्कर्म, छह माह बीतने के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी तो खटीमा के एक चिकित्सक ने बताया कि वह गर्भवती है। परिजनों के पूछने पर बेटी ने सारी आपबीती बता दी। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत खटीमा थाने में की लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।
ऊधम सिंह नगर। खटीमा से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। खटीमा में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक युवती सहित तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। परिजनों के अनुसार आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बेहोश किया और फिर जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी को तहरीर सौंपकर कहा कि मार्च 2023 में उसकी बेटी को गांव की रहने वाली युवती अपने साथ खटीमा बाजार ले गई। बाजार में युवती को पकड़िया निवासी हिमांशु मिला। इस दौरान उस युवती ने उसकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीकर बेटी को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। इसके बाद युवती उसे झनकईया के जंगल ले गई।
कांग्रेस नेता के भाई के होटल में चलता मिला देह व्यापार का धंधा
जंगल में हिमांशु के अलावा खटीमा निवासी जतिन और बमनपुरी बनबसा निवासी संजीत सिंह राणा ने मिलकर उसकी बेटी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जब बेटी को होश आया तो वह हिमांशु के घर में थी, जहां से शाम को वह युवती उसे घर ले आई। डर के कारण बेटी ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।
छह माह बीतने के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी तो खटीमा के एक चिकित्सक ने बताया कि वह गर्भवती है। परिजनों के पूछने पर बेटी ने सारी आपबीती बता दी। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत खटीमा थाने में की लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।
अब एसएसपी के निर्देश पर आरोपी युवती, हिमांशु, जतिन और संजीत सिंह राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 328, 323, 341 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसपी ने मामले की जांच एंटी ह्यूमन प्रभारी बसंती आर्या को सौंपी है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
2 Comments