अपराध

कानूनगो पर हमले के चार आरोपियों को भेजा जेल

कानूनगो पर हमले के चार आरोपियों को भेजा जेल, जांच में करीब 2540 घनमीटर खनन अवैध पाया गया। जिलाधिकारी विशाख जी के अनुसार खननकर्ता राजेन्द्र व पांच अन्य ने शनिवार देर रात अवैध खनन की सूचना पर चेकिंग की थी, जहां उनपर जानलेवा हमला हुआ था।

कानपुर। कानपुर के महाराजपुर में चार दिन पहले खनन माफिया के कानूनगो को डंपर चढ़ाकर मारने की कोशिश करने का पहला मामला नहीं है। माफिया करीब डेढ़ साल पहले सिंचाई विभाग की जमीन पर खनन को रोकने पहुंचे सींचपाल को भी पीटकर बंधक बना चुका था।

महाराजपुर के गौरिया गांव में 23 जून 2022 को निचली गंग नहर से गुजरी सुभौली रजबहे में खनन कर नहर पट्टी की मिट्टी निकाली जा रही थी। अवैध खनन की खबर पाकर सींचपाल रितेश बाजपेई मौके पर पहुंचे और एतराज जताया था। खनन माफिया ने तमंचे की दमपर सींचपाल को बंधक बनाकर पीटा था।

वॉट्सएप पर लड़की पसंद करते ही ऐसे डील होती थी पक्की

हालांकि, सींचपाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते अब तक किसी के नाम तक नहीं खुले। एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि अवैध खनन कहीं भी होने नहीं दिया जाएगा। कानूनगो पर हमले के चार आरोपियों को जेल भेजा गया है। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।

महाराजपुर के नर्वल में अवैध खनन के मामले में जांच के बाद जिलाधिकारी ने आरोपियों पर 10.50 लाख का जुर्माना लगाया है। जांच में करीब 2540 घनमीटर खनन अवैध पाया गया। जिलाधिकारी विशाख जी के अनुसार खननकर्ता राजेन्द्र व पांच अन्य ने शनिवार देर रात अवैध खनन की सूचना पर चेकिंग की थी, जहां उनपर जानलेवा हमला हुआ था।

ससुर से नहीं बनाए संबंध तो गर्भवती को पीटा


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

कानूनगो पर हमले के चार आरोपियों को भेजा जेल, जांच में करीब 2540 घनमीटर खनन अवैध पाया गया। जिलाधिकारी विशाख जी के अनुसार खननकर्ता राजेन्द्र व पांच अन्य ने शनिवार देर रात अवैध खनन की सूचना पर चेकिंग की थी, जहां उनपर जानलेवा हमला हुआ था।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights