आपके विचार

बीती बातों को भूलकर जीवन की शुरुआत करें

सुनील कुमार माथुर

कहने को तो यह बात बडी ही अच्छी लगती हैं कि बीती बातों को भूलकर जीवन की शुरुआत करें लेकिन व्यवहार में यह बात इतनी आसान नहीं है चूंकि दूध का जला छाछ को भी फूंक फूंक कर पीता हैं । हां बीती बातों से सबक लेकर हमें हर वक्त सजग व सतर्क रहना चाहिए तभी पुरानी बातों को समय रहते भूल पायेगें और मन को यह कहकर समझाना होगा कि होनी को कौन टाल सकता हैं । शायद हमारी किस्मत में यही लिखा था ।

जब – जब किसी पर मुसीबत आती हैं तब – तब लोगों को अपने मन की बात कहने का मौका मिल जाता हैं और उन्हें इस बात की तनिक भी चिंता नहीं होती हैं ऐसा कहने पर उसे कैसा लगेगा । वह तो बस बोल देगा । अतः आप तो वही करे जो सही हो । आपके मन में सदैव सभी के प्रति स्नेह व विश्वास का भाव रहता हैं और आप सबका भला करने का भाव भी रखते हैं लेकिन आपके अपने आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करते हैं फिर भी आप तो अपना कर्म करते रहिए ।

जीवन में सदैव सकारात्मक सोच रखिए और आगें बढें । यह समाज तो बडा ही विचित्र हैं । यहां कदम-कदम पर परेशानियों का जाल है और उतार चढाव आते ही रहते हैं लेकिन हमें इनसे घबराना नहीं चाहिए अपितु और अधिक आत्मविश्वास के साथ आगें बढना चाहिए । बिना बात किसी पर क्रोध न करें । स्थिति को समझें । संभल कर कार्य करें और जीवन में अहम् फैसले सोच समझ कर ले ।

समय की बर्बादी न करें और अपने कार्यों को व्यवस्थित रूप से समय पर पूरा करें । जाने अनजाने में कभी भी किसी की भावना को ठेस पहुंचे तो बिना किसी हिचकिचाहट के माफी मांग लीजिए और फिर आराम से अपना कार्य करना चाहिए तभी सही ढंग से कार्य हो पायेगा। कभी भी किसी भी प्रकार का तनाव न रखें । काम की व्यस्तता के कारण निजी जीवन को प्रभावित न होने दे

कार्य के साथ ही साथ घर परिवार को भी पूरा समय दे । धर्म कर्म में पूरी आस्था रखें । जोखिम भरे कार्य से दूर रहें । अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । सभी के साथ मधुर संबंध बनायें रखें । सदैव सभी के लिए अच्छा सोचें और अच्छा करें और फल की तनिक भी इच्छा न रखें। जो समय के साथ चलता हैं जीवन में वहीं व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता हैं।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights