मोदांड़ी गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत वन विभाग की चौपाल आयोजित
ग्रामीणों ने 15 समस्याएं रखीं, पेयजल व वन्यजीवों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

पौड़ी। “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा विकासखंड एकेश्वर के मोदांड़ी गांव में आज चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे तौर पर सुनकर उनका मौके पर समाधान सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन सिंह नेगी ने की, जिन्होंने बताया कि यह चौपाल जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित की गई।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 15 समस्याएं प्रस्तुत कीं। इनमें प्रमुख रूप से पेयजल संकट, कृषि विभाग से बीज वितरण में आ रही दिक्कतें, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा, उद्यान विभाग की योजनाएं और जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने जैसी शिकायतें शामिल थीं।
पेयजल समस्या पर संबंधित विभागीय अधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति टैंकरों एवं अन्य वैकल्पिक योजनाओं के माध्यम से की जाएगी। वहीं, वन्यजीवों की समस्या पर डीएफओ पवन सिंह नेगी ने मौके पर ही संबंधित वन क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।
चौपाल में प्राप्त अन्य विभागीय शिकायतों को भी संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। डीएफओ ने स्पष्ट किया कि सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को शीघ्र प्रस्तुत की जाएगी ताकि जन समस्याओं के निराकरण में कोई विलंब न हो।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, बाल विकास विभाग की शारदा रानी, ग्राम्य विकास विभाग से प्रीति नेगी, राजस्व उप निरीक्षक बबीता समेत कई विभागों के अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि इस प्रकार की पहलें जमीनी स्तर पर प्रशासनिक सक्रियता और जनता के बीच विश्वास कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।