पुलकित आर्य की ऋषिकेश फैक्टरी में लगी आग
जैसा दिखाई दे रहा है, जरूरी नहीं है वैसा ही हो। पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगी है या लगाई गयी है, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
ऋषिकेश। ऋषिकेश गंगा भोगपुर स्थित पुलकित आर्य की फैक्टरी में आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग। वहीं वंतत्रा रिजॉर्ट और फैक्टरी के बाहर पहले से पीएसी तैनात थी।
रविवार सुबह पुलकित आर्य की फैक्टरी में आग लगने की खबर फैलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए टीम जुटी हुई है। अंकिता हत्याकांड के बाद आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट और फैक्टरी दोनों को सील कर दिया गया था। इसके बाद से ही यहां पीएसी तैनात की गई थी।
बहारहाल, जैसा दिखाई दे रहा है, जरूरी नहीं है वैसा ही हो। पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगी है या लगाई गयी है, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। जैसा कि सभी को पता है कि अंकिता मर्डर का केस अभी भी न्यायालय, जांच-पड़ताल और फैसले के बीच कबड्डी खेल रहा है।
यह भी हो सकता है कि उसी केस को लोगों की नजरों से हटाने के लिए अथवा इसका संबंध अंकिता हत्याकाण्ड से जोड़ने के लिए यह हथकण्डा अपनाया जा रहा हो। अभी केवल परिकल्पना ही की जा सकती है और कुछ भी पूर्णतया सत्य नहीं माना जा सकता है। क्योंकि सत्य अभी छुपा हुआ है।
पुलकित आर्य की ऋषिकेश फैक्टरी में लगी आग… pic.twitter.com/HkJhTXeAZ3
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) October 30, 2022