हर समस्या का समाधान खोजिए
सुनील कुमार माथुर
आज का इंसान हताशा व निराशा पूर्ण जिन्दगी जी रहा है । बात – बात पर आत्म हत्या कर रहे है जो समस्या का समाधान नहीं है । जीवन में तो उतार चढाव आते ही रहते हैं और हम यूं घबराने लगे तो काम कैसे चलेगा । हर समस्या का समाधान है । बस उसे खोजना सीखे।
बात-बात में हताश और निराश न हो । न ही आत्म हत्या करें । मन को साफ रखें और अपनी बातों और कार्य से दूसरों का दिल जीतें । कभी भी किसी का मजाक न उडाये । जब भी बोले दिल से बोलें । कभी भी कोई गलत कदम न उठायें । कोई समस्या आयें तो अपनों से सलाह मशविरा करके उसका समाधान खोज निकाल लीजिए । चर्चा से हर समस्या का समाधान संभव है।
झूठ की नीव पर महल खड़ा न करे । जीवन में उतार चढाव व समस्याएं तो आती जाती रहती है । लेकिन उन्हें पार करना हमारी जिम्मेदारी है । समाधान हमें ही खोज ना है और एक नई राह बनानी होगी । आत्म हत्या समस्या का समाधान नही है । यह एक तरह की कायरता पूर्ण कृत्य है । इससे हमें बचकर रहना हैं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Nice article
Nice article
Nice
Nice article
Good