
सुनील कुमार माथुर
मानव जीवन जीना भी एक कला है और व्यक्ति को जीवन में दान पुण्य करते रहना चाहिए । चूंकि व्यक्ति अपने व अपने परिवार के लिए तो हर रोज कुछ न कुछ करता ही रहता हैं लेकिन जो दूसरों के लिए और अपने समाज के उत्थान और विकास के लिए आगें आकर पहल करते हैं वे ही महान कहलाते है ।
कायस्थ धर्मशाला हरिद्वार के नव निर्माण के तहत पच्चीस हजार रुपए का चेक स्व मदन मल माथुर स्व. श्रीमती जनक दुलारी माथुर की स्मृति में पुत्र पुत्र वधू सुरेश माथुर श्रीमती मधुलिका माथुर एवम पौत्र पीयूष माथुर जोधपुर द्वारा भेंट करने पर कायस्थ धर्मशाला हरिद्वार समिति मुख्यालय जोधपुर ने परिवारजनों के प्रति आभार एवम साधुवाद व्यक्त किया ।
समाज में भामाशाहों की कोई कमी नहीं है । जब आर्थिक सहायता की राशि का सदुपयोग होता हैं तो लोग स्वतः ही आगे आते है और न केवल हाथ से हाथ मिलता है अपितु दिल से दिल भी मिलता है और विकास कार्यों को गति मिलती हैं । समाज बंधुओं का आर्थिक सहयोग ही समाज के उत्थान के लिए कारगर कदम साबित होगा ।
कायस्थ धर्मशाला हरिध्दार समिति मुख्यालय जोधपुर और तमाम भामाशाह धन्यवाद के पात्र हैं जिनके अथक प्रयासों से कायस्थ धर्मशाला का कार्य चल रहा है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »सुनील कुमार माथुरस्वतंत्र लेखक व पत्रकारAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Good job
👏👏👏
Great work
Very nice
Great 👍
Vary nice👍