
मथुरा | राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे में रहने वाले 55 वर्षीय किसान की पत्नी की मौत हो चुकी थी। उसके तीन बच्चे थे — 16 साल का बेटा और 15 व 13 साल की दो बेटियां। आरोप है कि किसान अपनी दोनों नाबालिग बेटियों के साथ लंबे समय से दरिंदगी कर रहा था। जब बेटियों ने तीन महीने पहले यह बात अपने भाई को बताई, तो वह गुस्से में आगबबूला हो गया और पिता से झगड़ा भी हुआ। दिवाली से पहले बेटा अपनी बहनों को लेकर मथुरा के कोसीकलां में अपने ताऊ के घर चला आया। यहां बहनों ने अपनी बुआ को पिता की हैवानियत की पूरी कहानी बताई। बुआ ने जब यह बात बड़े भाई को बताई और पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी, तो पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
रविवार को आरोपी पिता कोसीकलां पहुंचा और दोपहर करीब डेढ़ बजे जबरन दोनों बेटियों को अपने साथ ले जाने लगा। इसी बात पर नाबालिग बेटे और उसके ताऊ के बेटे ने विरोध किया। विवाद बढ़ने पर दोनों ने तलवार और तमंचे की बट से हमला कर पिता की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार और तमंचा बरामद कर लिया है। दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक शराब का आदी था और अपने बच्चों के साथ आए दिन मारपीट करता था। दो माह पहले भी बेटे ने पिता पर हमला किया था, लेकिन वह उस समय बाल-बाल बच गया था। इस घटना के बाद पिता ने डीग कोतवाली में बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि किसान ने करीब एक साल पहले बीमा की रकम पाने के लिए अपनी पत्नी की हत्या की थी। तभी से घर का माहौल तनावपूर्ण था।
पुलिस ने बताया कि बेटियों से पूछताछ में पिता की घिनौनी करतूतों की पुष्टि हुई है। दोनों लड़कियां डीग के सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं और कई वर्षों से यह सब सहती आ रही थीं। अंततः उन्होंने भाई को सब कुछ बताया, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी। एसपी ग्रामीण सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि पिता कई साल से अपनी बेटियों के साथ अमानवीय हरकत कर रहा था। दोनों नाबालिग लड़कों ने पिता की इसी हरकत से परेशान होकर हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों को बाल अपचारी श्रेणी में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।







