
फर्जी टिकट और वीजा : विदेश भेजने के नाम पर 1.88 लाख की ठगी, पीड़ित ने खाते में रुपये भेजा। इसके बाद उसे वीजा दे दिया। मुंबई में मेडिकल कराया। टिकट दूसरे के नाम का दे दिया। जांच करने पर पता चला कि वीजा फर्जी है।
[/box]आजमगढ़। आजमगढ़ जिले जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत मनिकाडीह में विदेश भेजने के नाम पर 1.88 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठग ने पीड़ित को फर्जी टिकट और वीजा दिया था। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
मनिकाडीह निवासी रामजन्म ने आरोप लगाया कि चांदपट्टी निवासी एक मुस्लिम दोस्त की ससुराल देवरिया जनपद के मदनपुर में है। उसने मुझसे कहा कि मदनपुर का एक व्यक्ति विदेश भेजता है। रामजन्म अपने मित्र के साथ देवरिया जनपद के मलटी मठिया चौराहा मदनपुर निवासी रज्जाक अहमद उर्फ रहीम से मिला।
रज्जाक का भांजा मंसूल आलम उर्फ बबलू निवासी पड़री भटनी देवरिया से संपर्क किया। उसने कहा कि आजाद वीजा छह माह में मंगवा देंगे। पहले 1.10 लाख रुपये देने होंगे। पीड़ित ने 1.10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उसने वीजा, मेडिकल और टिकट के नाम पर 78 हजार रुपये दो बार में लिए। पीड़ित ने खाते में रुपये भेजा। इसके बाद उसे वीजा दे दिया।
मुंबई में मेडिकल कराया। टिकट दूसरे के नाम का दे दिया। जांच करने पर पता चला कि वीजा फर्जी है। पीड़ित ने रज्जाक से संपर्क कर रुपये की मांग की तो वह धमकी देने लगा। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।