आपके विचार

महिलाओ की जीवन शैली में स्वाभिमान के साथ बराबरी का दर्जा

सुदृढ भारत की ओर एक और ऐतिहासिक पहल 'महिला आरक्षण बिल'

महिलाओ की जीवन शैली में स्वाभिमान के साथ बराबरी का दर्जा, दुर्भाग्य है कि आज भी वे बदहाल की स्थिति में हैं। योजना का लाभ तो दूर उन्हें योजना की जानकारी तक नहीं होती, या होती भी है तो उस स्तर तक वे पहुँच ही नही पाते। फलस्वरूप योजना का लाभ उन्हें नही मिल पाता जिनके लिए योजनायें है। #आशुतोष, पटना (बिहार)

इक्कीसवीं सदी में भी महिलायें आधुनिकताओं में जीने के लिए समाज में अपना घर तलाश रही थी, वह चिता करने वाला था अतः आशा करनी चाहिए कि संसद में प्रस्तुत महिला आरक्षण बिल महिला पुरूष के बीच जकडी हुई खाई को अवश्य ही कम करेगा और सामाजिक समरसता के साथ जीवन में नए बदलाव तथा सामाजिक विसंगतियों को दूर करने वाला सावित हो सकेगा।

नारी शक्ति वंदन विधेयक मिशन आज की जरूरत है जिसे कैबिनेट ने मंजूरी देकर आज संसद में भी प्रस्तुत की गयी है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देना एक सराहनीय पहल है। सभी विसंगतियो पर पूर्ण विराम की स्थिति हो। इनको दूर करने की दिशा में सरकार सकारात्म कदम के साथ कठोर कार्रवाई भी करे जिससे खोया हुआ आत्मविश्वास पुनः लौटेगी।

आधी आबादी के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये गये हैं जिनमें तीन तालाक, आरक्षण, महिला आयोग, पुलिस में महिला की नियुक्ति का कोटा, निकाय चुनावो में आरक्षण आदि शामिल हैं । आज हमारे संसद में भी महिलाओं की वृद्धि हुई है जो अपनी हक की बात वखूवी रख रही है ।महिला आरक्षण बिल का पास होना अति आवश्यक है जो सभी विसंगतियों पर भारी साबित होगा।

Related Articles

SSB ने डोडा के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा

आत्म सुरक्षा के लिए भी मार्शल आर्टस ट्रेनिंग के जरिये भी आजकल मोर्डन स्कूलो में ट्रेनिंग दी जाती है जो निश्चित ही आने वाले दिनो में कारगर साबित होगी। अतः कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पहले की अपेक्षा आज महिलाओं की उपस्थिति हर क्षेत्र में बढ़ रही है।राहे कठिन जरूर है पर उपस्थिति नगण्य नही जो भविष्य के लिए शुभ संकेत देते है और हमें मुस्कुराने का मौका भी।

समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए सबों को सामाजिक समरसता और मानसिकता में नरमी के साथ सबों के प्रति आदर का भाव रखना आवश्यक होगा विशेषकर महिलाओं के साथ। जो सरकारे करती आयी है। सामाजिक उत्थान और विकास के साथ शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ और रोजगार के लिए सरकार के साथ-साथ स्वंय में भी महिलाओं को प्रयास और सजगता लानी होगी।



आज हर समाज, अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है, उपहास और परिहास की दृष्टि से आज सामाजिक कार्यकर्ता को देखा जाने लगा है क्योंकि सामाजिक कार्यों मे उतनी चमक घमक नहीं है जितनी कि राजनीतिक या अन्य क्षेत्रो में है। संविधान में सभी नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता, न्याय, शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा, रोजगार, के लिए समान मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं।

विघ्न-विनाशक गणपति गणेश

जबकि सामाजिक व्यवस्था और मान्यताओं के कारण ही आज परिवार और समाज हमें स्वीकार करता है। जिसके फलस्वरूप आज महिलाओ की स्थिति में पहले के मुकाबले काफी परिवर्तन भी हुए हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से अभी भी व्यापक बदलाव की जरूरत है।आज की महिलायें सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है।कृषि कार्य,सेना,लेखन,डाक्टर,इंजीनीयर और राजनीति में भी वे अपनी जगह सुनिश्चत कर देश का नाम रौशन कर रही है।



यह बदलाव आधी आबादी को ताकत के साथ निखार रहा है।वही चंद ऐसे वीभत्सकारी घटनाएँ भी होती रही है जिससे देश और समाज को शर्मसार होना पडा है।यह देश नारी सम्मान के लिए जाना जाता है जहाँ दुर्गा सरस्वती लक्ष्मी की पूजा की जाती है।पर असामाजिक तत्वो द्वारा विध्न डालने की प्रवृत्ति भी होती रही है जिसे शास्त्रो की भाषा में असुर समाज कहते है। यह असुर समाज आज भी है कोई चोर है कोई लुटेरा कोई दहेज लोभी कोई बालात्कारी भ्रूण हत्या तो कोई उत्पीडन करने वाला।



देश में बढती बालात्कार की घटना चिंता का विषय है जो सरकार को वेचैन करने वाली रही है।दहेज और महिला उत्पीडन की भी घटनाये चिता मे डालती प्रतीत होती है।बढता शराब का प्रचलन तथा नेट पर बढते अश्लील शार्ट फिल्म ने तो इन घटनाओ को और अधिक प्रोत्साहन दिया है जहाँ खुलकर अश्लीलता परोसी जाती है।ऐसे फीचर को कठोर और सख्त नियम के तहत बंद की जानी चाहिए।



आज भी महिलाओं की स्थिति बहुत अच्छी नही है। देश में अनेक जनकल्याणकारी योजनायें और निःशुल्क अनाज राशन आवास गैस आदि का प्रावधान होने के बावजूद भी कई लोग बदहाल हैं। देश में सामाजिक शिक्षा का अलग से कोई प्रबंध नहीं है, इसे हम देखकर, पढकर, ऐतिहासिक, नैतिक कार्यो का अध्ययन कर और बडो के संगत से ही ग्रहण कर सांस्कृतिक मर्यादा का पालन करते हुए निवर्हन करते हैं।

यात्रा वृत्तांत : झीलों की नगरी उदयपुर

जिसमें महिलाओं का सम्मान,सभी धर्मों का सम्मान,बडो का आदर,आपसी भाइचारे, संस्कृति का सम्मान व रक्षा, देश के प्रति समर्पण का भाव और सभ्यता के प्रति आत्मविश्वास के साथ पीढी दर पीढी आगे ले जाने की असीम प्रेरणा मिलती है ताकि सभी लोग समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें साथ हीं सामाजिक उपेक्षा का कोई भी शिकार न हो सके। संविधान में भी सभी के लिए समान अवसर की बात कही गई है।



शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशलयुक्त होकर आज महिलाओ को घर से बाहर निकलना पडता है जहाँ उन्हें नित्य मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। सरकार महिलाओं के विकास और रोजगार प्राप्ति के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, पर दुर्भाग्य है कि आज भी वे बदहाल की स्थिति में हैं। योजना का लाभ तो दूर उन्हें योजना की जानकारी तक नहीं होती, या होती भी है तो उस स्तर तक वे पहुँच ही नही पाते। फलस्वरूप योजना का लाभ उन्हें नही मिल पाता जिनके लिए योजनायें है।


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

महिलाओ की जीवन शैली में स्वाभिमान के साथ बराबरी का दर्जा, दुर्भाग्य है कि आज भी वे बदहाल की स्थिति में हैं। योजना का लाभ तो दूर उन्हें योजना की जानकारी तक नहीं होती, या होती भी है तो उस स्तर तक वे पहुँच ही नही पाते। फलस्वरूप योजना का लाभ उन्हें नही मिल पाता जिनके लिए योजनायें है। #आशुतोष, पटना (बिहार)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights