गोलियों से थर्राया गांव, मूसेवाला के शूटरों का एनकाउंटर
अमृतसर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के 6-7 शूटर्स घिर गए हैं. पंजाब पुलिस ने अमृतसर के चिचा भनका गांव की एक हवेली में छिपे एक गैंगस्टर को मारा गिराया है. इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी और दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए.
पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बसे इस गांव में पुलिस को गैंगस्टर जगरूप सिंह उर्फ रूपा और मनप्रती सिंह उर्फ मन्नू के छिपे होने की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने ललकारा तो आरोपियों ने हवेली के अंदर से फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अत्याधुनिक बंदूकों से फायर खोल दिया और देखते ही देखते अटारी बॉर्डर का इलाका गोलियों की गड़गड़ाहट से थर्रा उठा.
इंटरनेशनल बॉर्डर इलाके में पिछले 5 घंटे से यह मुठभेड़ जारी है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से इस मुठभेड़ की पुष्टि कर दी गई है. स्थानीय थाने के एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन जारी है. लेकिन अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हवेली में गैंगसटर छिपे हैं या आतंकवादी. पुलिस ने एनकाउंटर स्थल के आसपास 2 किमी इलाके की घेराबंदी कर ली है. इलाके को करीब 300 पुलिसवालों ने घेरा हुआ है. पंजाब पुलिस के डीजीपी भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच चुके हैं. पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ जारी है. यहां रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.
इस एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से जुड़ा एक गैंगस्टर ढेर हो चुका है. इसमें कई पुलिसवाले घायल हो चुके हैं. बता दें कि बीते दिनों ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें मूसेवाला को करीब से गोली मारने वाला शूटर अंकित सिरसा भी शामिल है. इसके साथ ही पुलिस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दिल्ली पुलिस ने अंकित सरिसा और सचिन भिवानी को बीते दिनों ही दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया था.