पारीक को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

जोधपुर। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा जोधपुर के प्रशासनिक अधिकारी श्रीनिवास पारीक को सेवानिवृत्ति पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को याद किया। पारीक ने 39 वर्ष व 6 माह तक शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं देकर 30 जून को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए।
उन्होंने अपने सेवाकाल में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ में रखकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ सेवाएं दी। इनकी सेवाएं अविस्मरणीय रही। हर कार्य को उन्होंने समय पर लगन व टीम भावना के साथ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पारीक की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कामकाज से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।
अपने उद्बोधन में पारीक ने कहा कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग हमेशा सकारात्मक रहा जिसे मैं सदैव याद रखूंगा व आगे भी ऐसा ही सहयोग का भाव बना रहेगा, ऐसी मैं आशा करता हूं। इस अवसर पर स्टाफ के सभी अधिकारी, कर्मचारी व परिवारजन उपस्थित थे।
बधाई हो