कमियों को दूर करें
कमियों को दूर करें… जब हम संगठित होकर कोई कार्य करते हैं तब असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। जब आप उत्सुक होते हैं तो आपको काम करने के लिए बहुत सारी दिलचस्प चीजें मिल जाती हैं। इस नश्वर संसार में बुरे और अच्छे समय में जीवन के प्रति अपना उत्साह कभी न खोये। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
कोई भी व्यक्ति परिपूर्ण नहीं होता हैं। इसलिए उसे हर वक्त कुछ नया सीखते रहना चाहिए। नया जानकारी हासिल करना और हर पल नया सीखने में कोई बुराई नहीं है। आज नवीनतम टैक्नोलॉजी का जमाना है इसलिए व्यक्ति को हर वक्त अपने आपकों अपडेट करते रहना चाहिए। इसी के साथ अपने में जो कमियां हैं उन्हें भी दूर करते रहना चाहिए।
हम अपनी कमियों को दूर करते हुए ही जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। जो अपनी कमियों को सुनकर कमियों को बताने वालें पर नाराज नहीं होता है अपितु कमियों को सुनकर उन्हें सुधार लेता हैं वहीं इंसान जीवन में महान कहलाता है। जब आप किसी दर्पण में अपना चेहरा देखते हो और चेहरे पर किसी भी प्रकार का दाग, गंदगी दिखाई देती है.
तब हम तत्काल दर्पण पर क्रोध करके उसे तोड़ते नहीं है अपितु अपने चेहरे को झट से साफ कर लेते है तब फिर कोई हमें अपनी कमियां बताता हैं तो फिर उस पर क्रोध क्यों किया जाता है। हमें यह मानव जीवन मिला है तो फिर छोटी-छोटी बातों पर क्रोध क्यों करें अपितु मिल जुल कर प्रेम और स्नेह के साथ आनंददाई जीवन व्यतीत कीजिए और जीवन को यादगार बनाइये।
जब हम संगठित होकर कोई कार्य करते हैं तब असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। जब आप उत्सुक होते हैं तो आपको काम करने के लिए बहुत सारी दिलचस्प चीजें मिल जाती हैं। इस नश्वर संसार में बुरे और अच्छे समय में जीवन के प्रति अपना उत्साह कभी न खोये। अगर सोच सकारात्मक होगी तो सभी कार्य आसान हो जाते हैं।
साहित्यकार चौहान सुमन सागर पत्रिका का सम्पादन करेंगे