उत्तराखण्ड समाचार

बुजुर्ग दंपत्ती ने कार को ओवरटेक करने से रोका, युवकों ने तोड़ा महिला का हाथ

बुजुर्ग दंपत्ती ने कार को ओवरटेक करने से रोका, युवकों ने तोड़ा महिला का हाथ… इस दौरान महिला का हाथ टूट गया और कार सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए। महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऋषिकेश। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए एक बुजुर्ग दंपत्ती ने जब हरियाणा नंबर की कार सवार युवकों को वाहन ओवरटेक करने से रोका तो उन्होंने दंपत्ती के साथ मारपीट की। इस दौरान बुजुर्ग महिला का हाथ तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ऋतु पोपली (65 वर्ष) उनके पति इंद्रराज पोपली (67 वर्ष) निवासी नीलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर नौ रोहिणी दिल्ली शनिवार को अपनी कार में ऋषिकेश घूमने आ रहे थे।

शाम करीब सात बजे इनकी कार हरिद्वार से श्यामपुर रेलवे फाटक पार करने के बाद ऋषिकेश की ओर आने लगी। रेलवे फाटक से ही हरियाणा नंबर की एक कार इनकी कार को बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। श्यामपुर बाईपास मार्ग एआरटीओ के समीप बुजुर्ग दंपत्ती ने अपनी कार को रोका और पीछे आ रहे कार सवार युवकों को ट्रैफिक को देखते हुए वाहन ओवरटेक ना करने की सलाह दी। जिसके बाद हरियाणा नंबर की कार में सवार दो युवकों ने बुजुर्ग दंपत्ती के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान महिला का हाथ टूट गया और कार सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए। महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक संबंधित क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से फरार युवकों की कार के नंबर का पता किया जा रहा है। वहीं दिल्ली से अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आई एक महिला रविवार की सुबह त्रिवेणी घाट गंगा में डूबने लगी।

मौके पर उपस्थित आपदा प्रबंधन दल की टीम ने महिला को डूबने से बचाया। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 7:30 अमर सिंह और उनकी पत्नी मीरा देवी (40 वर्ष) निवासी निखिल बिहार, बदरपुर, इस्माइलपुर, दिल्ली घूमने आए थे। त्रिवेणी घाट पर महिला नहा रही थी। इस दौरान महिला गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गई।

वहां आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए पुकार लगाई। त्रिवेणी घाट पर 40 बटालियन पीएसी आपदा प्रबंधन बल की तैनाती की गई है। हेड कांस्टेबल उत्तम भंडारी और नागेंद्र सिंह सजवाण ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और करीब 200 मीटर दूर गंगा में आगे निकल गई महिला को सकुशल बाहर निकाला। महिला और उसके पति ने इस कार्य के लिए आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों का आभार जताया।

उत्तरकाशी व चमोली के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

बुजुर्ग दंपत्ती ने कार को ओवरटेक करने से रोका, युवकों ने तोड़ा महिला का हाथ... वहां आसपास मौजूद लोगों ने मदद के लिए पुकार लगाई। त्रिवेणी घाट पर 40 बटालियन पीएसी आपदा प्रबंधन बल की तैनाती की गई है।

देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है। पाठकों के मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के चटपटे मसाले और साहित्यकारों की ज्ञान चासनी में साहित्य की जलेबी भी देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में प्रकाशन के फलस्वरूप परोसी जाती है।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights