शिक्षा मंत्री ने की जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना
अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला का लोकापर्ण…
चमोली। मा. मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, संस्कृति शिक्षा एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने अपने भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 35 लाख अनटाइड फंड से तैयार डिजिटल ई-पुस्तकालय, राइका गोपेश्वर में 10 लाख लागत से तैयार आधुनिक गणित प्रयोगशाला तथा राइका माणा-घिघंराण में 10 लाख लागत से तैयार तकनीकि आधारित अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला का लोकापर्ण भी किया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए मा.शिक्षा मंत्री ने जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना भी की।
जिला मुख्यालय स्थित जिला पुस्तकालय में 35 लाख लागत से डिजिटल ई-पुस्ताकालय तैयार किया गया है।जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर जिला पुस्तकालय में पठन-पाठन के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया गया है। पाठकों के लिए कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, रैक, राउंड टेवल, विभिन्न विषयों की 3610 नई किताबें रखी गई है। पुस्तकालय की 33610 किताबों को कम्प्यूटराइज्ड कराया गया है। पुस्तकालय में बेहतरीन लाइटिंग, पेन्टिंग और फ्लोर मैटिंग सहित अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया की गई है।
राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में 10 लाख लागत से एक आधुनिक सुसज्जित एवं तकनीकि संशाधनों से युक्त गणित प्रयोगशाला स्थापित गई है। जिसमें स्मार्ट बोर्ड, सीबीएससी पाठ्यक्रम की वीडियो ई कन्टेंट, गणित से संबधित मॉडल, सामग्री, मापक यंत्र, रोचक गणितीय अबेकस उपकरण, गणित प्रयोगशाल उपकरण व जूनियर, सीनियर और एडवांस किट आदि की व्यवस्था है।
जबकि अंग्रेजी भाषा को सरल बनाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज माणा-घिंघराण में 10 लाख अनटाइड फंड से सुसज्जित, डिजिटल तकनीकी युक्त अंग्रेजी प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इस प्रयोगशाल में अंग्रेजी बोलने व सीखने, आधारभूत व्याकरण, उच्च श्रेणी व्याकरण और व्यावसायिक संवाद कौशल हेतु साफ्टवेयर आधारित व्यवस्था की गई है।
राजकीय इण्टर कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा.शिक्षा मंत्री ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा-2022 में जनपद से टॉप करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर गैरसैंण के छात्र सिद्वार्थ नेगी, सरस्वती विद्या मंदिर गौचर के छात्र अनुराग तथा आयुष बहुगुणा को सम्मानित किया गया।
जबकि हाईस्कूल में टॉप करने वाली छात्राओं सुशीला इंटर कॉलेज सिंवाई की छात्रा वेदिका नेगी, सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर की छात्रा निधि खनेडा तथा दिया पुरोहित को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोपेश्वर के छात्रा अंशुल बहुगुणा और अमन बिष्ट, राइका थराली के छात्र सागर पुरोहित तथा छात्राओं में राइका देवीखेत की छात्रा सिया, राबाइका नारायणबगड की छात्रा निकिता तथा सुशीला देवी इंटर कॉलेज सिंवाई की छात्रा प्रज्ञा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।