
🌟🌟🌟
उधम सिंह नगर के एक निजी स्कूल में प्रार्थना के दौरान बच्चों से कलमा पढ़वाने का वीडियो वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल को नोटिस जारी किया है।
- प्राइवेट स्कूल में कलमा पढ़ाने का वीडियो वायरल, उधम सिंह नगर में भड़के हिंदू संगठन
- सुल्तानपुर पट्टी के निजी स्कूल का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
- स्कूल प्रबंधन ने माना– कलमा पढ़वाना था गलत निर्णय
- शिक्षा नीति के उल्लंघन पर जांच के बाद विभाग सख्त
उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र, जिसे अब कौशल्यापुरी के नाम से जाना जाता है, स्थित एक निजी स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को कलमा पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया।
वायरल वीडियो में देखा गया कि प्रार्थना के समय कुछ छात्र अरबी भाषा के शब्दों का उच्चारण कर रहे हैं, जिसे कलमा बताया जा रहा है। वीडियो सामने आते ही हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए आपत्ति जताई। संगठनों का आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले हिंदू छात्रों को जबरन कलमा पढ़ाया गया, जो पूरी तरह अनुचित और शिक्षा नीति के खिलाफ है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम बाजपुर को ज्ञापन सौंपते हुए स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रदेश मंत्री यशपाल राजहंस ने बताया कि वीडियो के आधार पर पूरे मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। उनका कहना है कि मासूम बच्चों को किसी भी धार्मिक गतिविधि में जबरन शामिल करना गलत है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएस रावत ने बताया कि जांच में सामने आया है कि संबंधित स्कूल मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा नीति के अनुसार किसी भी स्कूल में इस तरह की धार्मिक गतिविधि कराना नियमों के विरुद्ध है। इस पर स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है और आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के एक प्राइवेट स्कूल में कलमा पढ़ाने का वीडियो हुआ वायरल. हिंदूवादी संगठन ने किया हंगामा. शिक्षा विभाग एक्शन में. #Uttarakhand pic.twitter.com/FMPXBRhOE6
— NDTV India (@ndtvindia) December 12, 2025
वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र सैनी ने स्वीकार किया कि स्कूल में करीब 110 हिंदू और 80 मुस्लिम बच्चे पढ़ते हैं और बीते लगभग एक साल से प्रार्थना के समय सभी बच्चों को कलमा पढ़ाया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने इसे तुरंत बंद कर दिया है। प्रधानाचार्य ने माना कि कलमा पढ़वाना एक गलत निर्णय था। फिलहाल शिक्षा विभाग की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।





