प्रवर्तन निदेशालय ने पोंजी मामले में सपा नेता को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय ने पोंजी मामले में सपा नेता को गिरफ्तार किया, भाटी और अन्य पर 2017 में ‘बाइक बोट’ के नाम पर लुभावनी निवेश योजना पेश करने और लोगों के निवेश को पोंजी योजना में लगाकर धोखाधड़ी का आरोप है।
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बताया कि उसने कथित ‘बाइक बोट’ पोंजी घोटाले के सिलसिले में धनशोधन की जांच के तहत समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के सचिव दिनेश कुमार सिंह के नोएडा स्थित परिसरों पर छापे मारे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ईडी ने एक बयान में कहा कि दिनेश कुमार सिंह उर्फ दिनेश सिंह गुज्जर को 21 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत ने उन्हें 26 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘बाइक बोट’ धोखाधड़ी मामले में कुछ निवेशकों की शिकायत के आधार पर कई प्राथमिकियां दर्ज की थीं जिनसे यह धनशोधन का मामला जुड़ा है। इस धोखाधड़ी को कथित रूप से गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड (जीआईपीएल), उसके प्रवर्तक संजय भाटी और अन्य ने अंजाम दिया था।
भाटी और अन्य पर 2017 में ‘बाइक बोट’ के नाम पर लुभावनी निवेश योजना पेश करने और लोगों के निवेश को पोंजी योजना में लगाकर धोखाधड़ी का आरोप है। एजेंसी ने कहा कि छापे में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।