
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
दौलतपुर मैदान में डीएसपी अंकित शर्मा ने भरा युवाओं में जोश, शाम के समय विशेष रूप से पधारे युवा समाजसेवी राजेश परयाल ने कबड्डी व बॉलीवाल के खिलाड़ियों से परिचय किया। उन्होंने कबड्डी के फाइनल मैच का आनंद उठाया। कबड्डी में एसके टीम ने मंदल की टीम को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
[/box]
Government Advertisement...
हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स हब तकीपुर द्वारा दौलतपुर मैदान में कबड्डी और बॉलीवाल की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके साथ-साथ लड़कों की 1600 मीटर, लड़कियों की 800 मीटर, 200, व 100 मीटर रेस के साथ रस्साकसी के इवेंट भी करवाए गए। मुख्यातिथि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने युवाओं में जोश भरा और उन्हें खेलों के लिए विशेष टिप्स दिए।
उन्होंने दौड़ के विजेताओं को सम्मानित किया। इसके साथ कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों पहाड़ी कल्चर फेम संजीव कुमार, डॉ अंशुल दबकू, युवा डॉ कवि राजीव डोगरा, परीश कुमार, मीडिया कर्मी संजीव कुमार एवं युवा मुनीष पराशर आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने छोटे लेकिन प्रेरक संदेश में उन्होंने युवाओं को नशों से दूरी बनाते हुए खेलों पर फोक्स करने का आह्वान किया।
शाम के समय विशेष रूप से पधारे युवा समाजसेवी राजेश परयाल ने कबड्डी व बॉलीवाल के खिलाड़ियों से परिचय किया। उन्होंने कबड्डी के फाइनल मैच का आनंद उठाया। कबड्डी में एसके टीम ने मंदल की टीम को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। जबकि बॉलीवाल के मुकाबले देर रात तक चलते रहे।
जिसमें तियारा की टीम ने गाहलियां की टीम को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की। जाने माने कमेंटेटर रिंकू (काथा) ने अपनी जोशभरी कमेंट्री से खिलाड़ियों व युवा दर्शकों में जोश बरकरार रखा। प्रतियोगिता के आयोजक प्रवेश देओल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों और विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त किया।








