
🌟🌟🌟
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बरेली से स्मैक खरीदकर सिडकुल क्षेत्र में सप्लाई देने पहुंचे एक हिस्ट्रीशीटर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक और नकदी बरामद हुई है, जबकि पुलिस अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।
- बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार में डिलीवरी देने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
- रायवाला थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला आरोपित सोनू पाल
- पूछताछ में बरेली के स्मैक सौदागर यूसुफ का नाम आया सामने
- सिडकुल क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचा संदिग्ध
- दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बरेली जाएगी पुलिस टीम
हरिद्वार। उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता मिली। बरेली से स्मैक खरीदकर सिडकुल क्षेत्र में उसकी डिलीवरी देने पहुंचे रायवाला, देहरादून के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सोनू पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 61.73 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद की गई, जिससे क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क की परतें खुलने लगी हैं।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में एसएसआइ देवेंद्र तोमर और कोर्ट चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगाईं पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। आइएमसी चौक से महिंद्रा चौक की ओर जाते समय एक युवक पेड़ की आड़ में छिपा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, जिससे संदेह और गहरा हो गया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोनू पाल निवासी घरौंदा, करनाल (हरियाणा) बताया, जो वर्तमान में वैदिक नगर, रायवाला में रह रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सोनू ने स्वीकार किया कि वह बरेली निवासी यूसुफ से स्मैक खरीदकर हरिद्वार में सप्लाई देने आया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सोनू पाल पहले भी कई बार स्मैक तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है और रायवाला थाना देहरादून का पंजीकृत हिस्ट्रीशीटर है। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम में अहम कड़ी मान रही है।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, उसके द्वारा बताए गए बरेली निवासी स्मैक सौदागर यूसुफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीम शीघ्र ही बरेली रवाना की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशे की सप्लाई चेन के कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल मनीष कुमार, वीरेंद्र चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सराहनीय रही। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि देवभूमि को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।





