
🌟🌟🌟
देहरादून में आयोजित डॉग शो में जर्मन शेफर्ड ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। हालांकि दून की ठंड विदेशी कुत्तों को रास नहीं आई और उन्हें एसी-पंखों में दिन बिताना पड़ा।
- देहरादून डॉग शो: शानदार प्रदर्शन के बीच एसी-पंखों में रखा गया जर्मनी से आए कुत्तों का ठिकाना
- पुलिस लाइन में आयोजित हुआ दो दिवसीय डॉग शो, कई राज्यों से पहुंचे प्रतिभागी
- पहले दिन 125 जर्मन शेफर्ड ने प्रतियोगिता में किया प्रदर्शन
- जर्मनी से आए आठ विदेशी कुत्तों पर ठंड का दिखा असर
- डॉग शो के साथ मुफ्त एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन कैंप भी लगा
देहरादून। दून वैली कैनाल क्लब की ओर से शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में डॉग शो का आयोजन किया गया, जिसमें जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्तों ने खास आकर्षण बिखेरा। उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों से प्रतिभागी अपने-अपने कुत्तों के साथ पहुंचे। पहले दिन कुल 125 जर्मन शेफर्ड ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें जर्मनी से आयात किए गए आठ विदेशी कुत्ते भी शामिल रहे।
डॉग शो में तीन महीने से लेकर चार साल तक की आयु के जर्मन शेफर्ड ने अलग-अलग श्रेणियों में प्रदर्शन किया। कुत्तों की चाल, अनुशासन, शारीरिक बनावट और प्रशिक्षण को जजों ने परखा। आयोजकों के अनुसार यह शो बीते 40 वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है और हर वर्ष इसमें देश-विदेश की विभिन्न नस्लों के कुत्ते भाग लेते हैं।
हालांकि शो के दौरान जर्मनी से आए विदेशी कुत्तों को दून की ठंड रास नहीं आई। मौसम अपेक्षाकृत ठंडा होने के कारण कुछ कुत्तों को एसी में तो कुछ को पंखे की हवा में रखा गया। बताया गया कि जर्मनी में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान शून्य डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन वहां की जलवायु अलग होने के कारण भारत की ठंड और वातावरण इन कुत्तों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। इसी वजह से विशेष देखभाल के तहत उनके लिए नियंत्रित तापमान की व्यवस्था की गई।
आयोजकों ने बताया कि इन आठ विदेशी कुत्तों को कुछ समय पहले ही जर्मनी से भारत लाया गया है और जलवायु परिवर्तन का सीधा असर इस नस्ल पर पड़ता है। कुत्तों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शो के दौरान हर जरूरी इंतजाम किए गए।
डॉग शो के साथ-साथ देवभूमि पेट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से निशुल्क एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया, जिससे बड़ी संख्या में पालतू कुत्तों को लाभ मिला। आयोजकों के अनुसार दो दिवसीय इस आयोजन के दूसरे दिन देश और विदेशों से करीब 400 विभिन्न नस्लों के कुत्ते शो में शामिल होंगे, जिससे कार्यक्रम और भी आकर्षक बन जाएगा।





