हल्द्वानी बस अड्डे पर हुए विवाद
देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काठगोदाम, पिथौरागढ़ व टनकपुर से गुरुग्राम बस लेकर पहुंचे उत्तराखंड रोडवेज के चालकों को बुधवार को आराम नहीं मिला।
देहरादून। बस लगाने को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी बस अड्डे पर विवाद से आक्रोशित हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने बुधवार को उत्तराखंड की रोडवेज बसों को गुरुग्राम बस अड्डे में नहीं घुसने दिया। जो बसें रात से गुरुग्राम में बस अड्डे पर खड़ी थीं, उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया गया, जबकि जो बसें बुधवार सुबह पहुंचीं, उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया।
इससे आनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई, जबकि उत्तराखंड के चालक-परिचालकों ने बस अड्डे के बाहर से यात्री बैठाए। हालांकि, देर शाम उत्तराखंड और हरियाणा के रोडवेज अधिकारियों में वार्ता होने के बाद विवाद को सुलझा लिया गया। इसके बाद रात की बसें गुरुग्राम बस अड्डे के अंदर से ही संचालित हुईं।
सामान्य तौर पर लंबी दूरी के चालक बस के गंतव्य पर पहुंचने पर उसी में चार से पांच घंटे तक आराम करते हैं, लेकिन बसें गुरुग्राम अड्डे के भीतर न जाने के कारण चालकों ने बसों को सड़क किनारे पार्क किया। जिस कारण बिना आराम उन्हें बस वापस लानी पड़ी।
बुधवार सुबह गुरुग्राम बस अड्डे पर तब विवाद की स्थिति बन गई, जब हरियाणा के रोडवेज कर्मचारियों ने प्लेटफार्म पर लगीं उत्तराखंड रोडवेज की सभी बसों को बस अड्डे से बाहर निकाल दिया। रात्रि संचालन वाली जो बसें सुबह पहुंची, उन्हें बस अड्डे में प्रवेश नहीं करने दिया गया। बताया गया कि हल्द्वानी बस अड्डे पर मंगलवार को गुरुग्राम की रोडवेज बस को लगाने को लेकर विवाद किया गया। उसके चालक-परिचालक से बदसलूकी की गई।
वहीं, बसें रोके जाने के बाद उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी सक्रिय हो गए। इस संबंध में हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि जो विवाद हुआ था, उसे दूर कर लिया गया है। देर शाम से गुरुग्राम में बस संचालन सुचारू हो गया।