उत्तराखण्ड समाचार

पोस्टर प्रतियोगिता मे देवयानी तथा निबंध प्रतियोगिता मे आंचल रही सर्वश्रेष्ठ

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा, टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य डॉ0 के0 एस0 जोहरी के मार्गदर्शन तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ0 भरत गिरी गोसाई के दिशा निर्देशन मे “सोशल मीडिया और युवा: प्रभाव और नियंत्रण” विषय पर निबंध तथा “आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय मे अध्यनरत कला तथा विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओ द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा गठित मूल्यांकन समिति के संयोजक डॉ0 अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर-गणित तथा सदस्य डॉ0 अमित कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर- भौतिक विज्ञान द्वारा उक्त प्रतियोगिताओ के निबंधों एवं पोस्टरो की जांच कर परिणाम घोषित किये गये।

निबंध प्रतियोगिता मे कु0 देवयानी बी0एस-सी0 द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, कु0 सृष्टि बी0एस-सी0 द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा कु0 आंचल चमोली बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में कु0 आंचल चमोली, बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान तथा कु0 प्रिया भट्ट बी0एस-सी0 द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागियों एवं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियो को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के पाठ्य-सहगामी क्रियाकलापो के आयोजनो से विद्यार्थियों के लेखनी कौशल विकास और विषय क्षेत्र की ज्ञान को बढ़ाने में सहयोग करता है। साथ ही साथ उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ को इस प्रकार के प्रतियोगिताओ मे प्रतिभा करने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 भरत गिरी गोसाई द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights