उत्तराखण्ड समाचार

PTCUL द्वारा की जा रही तैयारियों का विवरण…

पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि. के परिचालन एवं अनुरक्षण गढ़वाल / कुमाऊँ क्षेत्र के अन्तर्गत :-

  • इमरजेंसी ब्रेकडाउन को अटेंड करने के लिए टीम बना दी गयी है व उपसंस्थानों पर वाहनों की समुचित व्यवस्था रहेगी।
  • प्रत्येक उपसंस्थान पर सुदृढ संवाद प्रणाली उपलब्ध रहेगी तथा प्रत्येक अधिकारी को 24 घंटे मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी आकस्मिकता की सूचना अविलम्ब उच्चाधिकारियों, मुख्यालय तथा नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।
  • उपसंस्थानों पर आवश्यक T&P व different spares की उपलब्धता रहेगी।
  • आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफ, अनुमानित लागत व ठीक कराये जाने की समयावधि के सम्बन्ध में सूचना अविलम्ब राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र व जनपद आपदा परिचालन केन्द्र को उपलब्ध करा दी जायेगी।
  • प्रत्येक उपसंस्थान पर Drainage System सुदृढ़ रहेगी।
  • उपसंस्थान पर अत्यधिक पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए बाह्य एजेन्सी से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है।
  • प्रत्येक विद्युत उपसंस्थान पर अग्निशमन विभाग तथा अग्निशमन अधिकारी के दूरभाष संख्या उपलब्ध रहेंगे।
    प्रत्येक उपसंस्थान पर नोडल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों / एन.डी.आर.एफ. के नम्बर उपलब्ध रहेंगे।
  • लाईनों के sensitive tower locations की जांच व सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु व पानी के अत्यधिक बहाव के दौरान नदी किनारे खड़े टॉवरों के बचाव हेतु यदि आवश्यक है तो spur/protection wall बनाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
  • लाईनों की preventive maintenance/gallery में आ रहे पेड़ों की कटाई-छटाई की जा रही है।
  • लाइन चार्ट व नदी किनारे टावरों के नम्बरों की सूची सम्बन्धित उपसंस्थान के नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध रहेगी।
  • आकस्मिकता हेतु अन्य पारेषण यूटिलिटी / पी.जी.सी.आई.एल. से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। जिससे ERS की व्यवस्था उपलब्ध हो सके।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights