
- यात्रियों से भरी वॉल्वो बस हादसे का शिकार
- नुंनावाला में भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत
- एसडीआरएफ ने फंसे चालक को निकाला बाहर
- पुलिस ने जांच शुरू की, सभी यात्री सुरक्षित
देहरादून। देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। दिल्ली से देहरादून जा रही यात्रियों से भरी एक वॉल्वो बस नुंनावाला गुरुद्वारे के पास अचानक अनियंत्रित होकर सामने चल रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉले से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और आपदा राहत टीम को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया था। एसडीआरएफ के जवानों ने काटने वाले उपकरणों की मदद से चालक को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल परिचालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के अनुसार घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई। बस तेज रफ्तार में देहरादून की ओर जा रही थी और नुंनावाला क्षेत्र में सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉले से टकरा गई। प्रथम दृष्टया यह मामला अचानक ब्रेक लगने या दृश्यता कम होने के कारण हुए नियंत्रण खोने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।
Government Advertisement...
मृतक चालक की पहचान योगेंद्र (52) पुत्र ओमशरण, निवासी पटला, थाना मोदी नगर, जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। घायल परिचालक का नाम दिलशान (32) पुत्र इंसाफ, निवासी आरिफपुर, थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ बताया गया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना भेज दी है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड पर हटाकर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर मार्ग सुचारू कर दिया। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





