
🌟🌟🌟
राज्य की रजत जयंती पर देहरादून से गौचर तक सस्ती हेली सेवा फिर से शुरू कर दी गई है, जिसमें अब 45 मिनट में सफर पूरा किया जा सकेगा। पहले के मुकाबले किराया आधा कर चार हजार रुपये कर दिया गया है, जिससे यात्रियों में उत्साह है।
- तीन साल बाद दोबारा शुरू हुई हेली सेवा, किराया आधा किया गया
- देहरादून से गौचर अब सिर्फ 45 मिनट में, रोज दो फ्लाइट्स की सुविधा
- उड़ान योजना के तहत सस्ती हवाई सेवा का तोहफा, यात्रियों में उत्साह
- हेरिटेज एविएशन करेगी संचालन, किराया सिर्फ 4000 रुपये प्रति यात्री
गौचर (चमोली) | राज्य के गठन के पच्चीस वर्ष और रजत जयंती वर्ष के अवसर पर यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए देहरादून से गौचर तक की सस्ती हेली सेवा शनिवार से फिर शुरू कर दी गई। हेरिटेज एविएशन द्वारा संचालित यह सेवा करीब तीन साल बाद दोबारा शुरू हुई है। इससे पहले यह हवाई सेवा 8 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी, लेकिन जुलाई 2022 में बंद हो गई थी। अब उड़ान योजना के तहत इसे दोबारा लागू किया गया है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी।
सरकार ने इस बार किराए में बड़ा संशोधन करते हुए इसे पहले की तुलना में लगभग आधा कर दिया है। पहले जहां देहरादून से गौचर का एकतरफा किराया करीब आठ हजार रुपये था, वहीं अब यात्रियों को सिर्फ चार हजार रुपये में टिकट मिल सकेगा। हालांकि यात्रियों को पांच प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होगा। यह हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी और रोजाना दो उड़ानें संचालित होंगी। यात्रियों के लिए यह सेवा बेहद लाभकारी मानी जा रही है क्योंकि अब देहरादून से टिहरी, श्रीनगर होते हुए गौचर तक का 45 मिनट का सफर बेहद सुगम और तेज हो गया है।
Government Advertisement
यह सेवा खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही, पर्यटन और आपात स्थितियों में बेहतर विकल्प प्रदान करेगी। हेरिटेज एविएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार गौरव के अनुसार, सुबह की उड़ान में हेलीकॉप्टर देहरादून से सवा दस बजे उड़ान भरेगा। इसके बाद नई टिहरी से साढ़े दस बजे, श्रीनगर से पौने ग्यारह बजे उड़ान जारी रखते हुए गौचर पहुंचेगा। वापसी में गौचर से श्रीनगर के लिए हेली सेवा ग्यारह बजे, श्रीनगर से नई टिहरी सवा ग्यारह बजे और टिहरी से देहरादून साढ़े ग्यारह बजे उपलब्ध रहेगी।
दोपहर की उड़ाने भी इसी क्रम में संचालित होंगी। देहरादून से दोपहर ढाई बजे उड़ान भरेगी, टिहरी में पौने तीन बजे पहुंचेगी, श्रीनगर से तीन बजे गौचर पहुंचेगी और वापसी में गौचर से सवा तीन बजे, श्रीनगर से साढ़े तीन बजे तथा टिहरी से देहरादून पौने चार बजे इसका संचालन किया जाएगा। सरकार और स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि इस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और आपातकालीन यात्रा सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। यात्रियों में इसे लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है।





