सेना के कैप्टन पर दुष्कर्म व गर्भपात का आरोप
प्रेमनगर की रहने वाली युवती ने थाने में करवाया मुकदमा दर्ज
सेना के कैप्टन पर दुष्कर्म व गर्भपात का आरोप, बताया कि आरोपित ने उसके स्वजन को अपने घर बुलाकर अपने स्वजन से मिलवाया। वहां से जब वह अपने घर वापस लौटे तो अनुग्रह की मां का फोन आया और उन्होंने रिश्ता करने से इन्कार कर दिया।
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र की एक युवती ने सेना के कैप्टन पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। साथ ही जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करवा दिया। आरोपित कैप्टन भी प्रेमनगर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी तरह का एक मामला गुरुवार को भी सामने आया था, जिसमें प्रेमनगर की रहने वाली एक युवती ने सेना के कैप्टन पर उसके साथ छेड़छाड़ करने, निजी फोटो प्रसारित करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार, युवती ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 उसकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अनुग्रह देशमुख से हुई थी, जो भारतीय सेना में कैप्टन है। आरोपित का घर प्रेमनगर क्षेत्र में है।
बताया कि आरोपित ने उसके स्वजन को अपने घर बुलाकर अपने स्वजन से मिलवाया। वहां से जब वह अपने घर वापस लौटे तो अनुग्रह की मां का फोन आया और उन्होंने रिश्ता करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद अनुग्रह ने उसकी मां से बात कर विश्वास दिलाया कि वह अपनी मां को शादी के लिए मना लेगा।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एक होटल में काम करती थी, लेकिन अनुग्रह ने उससे कहा कि उसके घर में होटल में काम करने वाली लड़की को अच्छा नहीं मानते हैं, इसलिए उसने होटल की नौकरी छोड़कर एक कैफे शुरू किया। आरोप है कि इस बीच अनुग्रह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। इस पर आरोपित ने उसका गर्भपात भी करवाया।
बताया कि आरोपित की बहन का महाराष्ट्र के नासिक में मेडिकल स्टोर है। वहां से गर्भपात की दवा भेजी गई। इस बीच आरोपित ने उसकी मांग भरी और कहा कि वह जल्द उससे शादी करेगा। 30 मई 2023 के बाद आरोपित ने उससे बात करनी बंद कर दी और शादी करने से इन्कार कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर अनुग्रह देशमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वर्षाकाल के दौरान 72 लोग गंवा चुके हैं जान, इन जिलों में मची ज्यादा तबाही
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment