
न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का नरकंकाल बरामद, इस संबंध में यूनियन बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। बैंक से पता चला कि अभी भी बैंक एकाउंट में पैसा डिपोजिट हो रहा है एवं यह पैसा ईएमआई के तौर पर गंगाश्री जिम का मालिक एवं जिम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू जमा करवा रहा है।
[/box]कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 5 साल पहले लापता हुई न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या का इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने उसका नरकंकाल मंगलवार शाम को बरामद किया। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कोरबा-दर्री मार्ग पर कराई गई घंटों की खुदाई में नरकंकाल बरामद हुआ है। जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान चादर में लिपटा नरकंकाल बाहर निकाला गया।
पुलिस का कहना है कि डीएनए जांच के जरिए पता लगाया जाएगा कि लाश सलमा की है या किसी और की। साल 2018 में छत्तीसगढ़ की मशहूर एंकर सलमा सुल्ताना अचानक गायब हो गई थी। पांच साल बाद अब पुलिस नें चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सलमा की हत्या हो चुकी है। साथ ही पुलिस ने सलमा की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी मधुर साहू के 200 से ज्यादा लड़कियों से रिश्ते थे। आरोपी मधुर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। बताया जा रहा है कि एंकर सलमा सुल्ताना को भी आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाया। सलमा ने जब मधुर पर शादी का दबाव बनाया तो उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। कोरबा के कुसमुंडा की रहने वाली 18 साल की सलमा सुल्ताना एक सामान्य परिवार से थी। कोरबा के केबल चैनल में न्यूज एंकर थी। महज 10 वीं पास करने के बाद वो टीवी स्क्रीन पर आ गई थी।
सलमा की हत्या 21 अक्टूबर 2018 को कोतवाली इलाके के शारदा विहार के उसके घर में चुनरी में गला घोंटकर की गई थी। घटना के समय मधुर साहू के साथ उसका साथी जिम ट्रेनर कौशल श्रीवास भी था। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे दोस्त की मदद से सलमा की लाश को ठिकाने लगाया था। दरअसल साल 20 जनवरी 2019 में सलमा सुल्ताना के पिता का देहांत हुआ था अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सलमा उपस्थित नहीं हुई थी काफी दिनों से सलमा के परिजनों का सलमा से संपर्क भी नहीं हुआ था।
पिता के अंतिम संस्कार में सलमा का ना आना रिश्तोदारों को हैरान परेशान कर रहा था। जिसके बाद परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका में कुसमुण्डा थाने में सलमा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। यूं तो कई साल तक ये मामला पुलिस की फाइलों मे दफन रहा। इसी दौरान कोरबा पुलिस में तैनात आईपीएस व सिटी एसपी रॉबिन्सन गुड़िया के नजर सलमा की फाइल पर पड़ी।
दरअसल मार्च 2023 में इन्ही आईपीएस अफसर ने राज्य स्तरीय आपरेशन मुस्कान में गुम इंसान महिलाओं एवं बच्चों का पता तलाश करने की मुहिम शुरू की थी। इसी कड़ी में थाना कुसमुण्डा के गुम इंसान सलमा सुल्ताना की केस डायरी का भी बारीकी से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला यूनियन बैंक से सुल्ताना द्वारा लोन लिया गया था।
इस संबंध में यूनियन बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। बैंक से पता चला कि अभी भी बैंक एकाउंट में पैसा डिपोजिट हो रहा है एवं यह पैसा ईएमआई के तौर पर गंगाश्री जिम का मालिक एवं जिम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू जमा करवा रहा है। ये जानकारी मिलते ही कुसमुण्डा पुलिस ने मधुर साहू का पता तलाश किया लेकिन वह अपने घर से फरार हो गया था। मधुर साहू और गुमशुदा सलमा से संबंधित उनके सभी दोस्तों एवं जान पहचान वाले एवं उनसे जुड़े लोगों का बयान लिए गए। पुलिस ने सलमा सुल्ताना के 05 साल पहले के मोबाइल सीडीआर एनालिसिस किए।
[videopress UU3EbF5E]👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।