अंतिम संस्कार के बाद आया बेटी का फोन, ‘पापा मैं अंशु… मैं जिंदा हूं’

अंतिम संस्कार के बाद आया बेटी का फोन, ‘पापा मैं अंशु… मैं जिंदा हूं’… वहीं कुछ दिन के बाद उनकी गुमशुदा बेटी ने वीडियो कॉल कर बताया कि वह जिंदा है। अब तक के अनुसंधान में पता चला है कि वह शव मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली अंजली कुमारी हैं।
पूर्णिया (बिहार)। बिहार के पूर्णिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल अकबरपुर थाना इलाके में मौजूद एक तलाब में युवती का शव तैरता मिला था। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। साथ ही मृतका के फोटो आसपास के थानों में भेजी।
मृतका की पहचान नहीं हो पा रही थी, इस दौरान बलिया के रहने वाले विनोद मंडल अकबरपुर थाना पहुंचे और शव की पहचान करते हुए अपनी बेटी का बताया। लिखा-पढ़ी के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उन्हें सौंप दिया। अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद उनकी गुमशुदा बेटी अंशु का वीडियो कॉल आता है और वो कहती है कि पापा मैं ‘जिंदा’ हूं।
फोन कॉल आने के बाद घर वालों को तब पूरी तरह यकीन हुआ कि अंशु सच में जिंदा है जब उसने वीडियो कॉल पर परिवार वालों से बात की। अंशु ने अपने परिजनों को बताया कि लड़का जानकी नगर के रुपौली का रहने वाला है। आप मेरी चिंता ना करिए मैं उनके साथ खुश हूं, उनका नाम बिरंजन सिंह हैं। बस आपका आशीर्वाद चाहिए। बता दें, अंशु कुमारी करीब एक महीने पहले लापता हो गई थी। परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन लड़की का पता नहीं चल सका।
पिछले हफ्ते, पुलिस ने एक स्थानीय नहर से एक लड़की का शव बरामद किया था। इसके बाद अंशु के परिवार ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान उसके रूप में की थी। हालांकि उसका चेहरा पानी में डूबने के चलते इतना फूला गया था कि उसे पहचानना नामुमकिन जैसा ही था। पिता इतने सदमे में थे कि उन्होंने दाह संस्कार की रस्मों से अपने पैर खींच लिए थे। अंत में उसके दादा को श्राद्ध पूरा करने के लिए कहा गया।
इस मामले पर डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बीते दिन रुपौली थाना क्षेत्र के अकबरपुर में एक अज्ञात युवती का शव मिला था। जिसे तुलसी बिशनपुर निवासी विनोद मंडल ने बताया कि यह मेरी पुत्री का शव है, इस पर पुलिस ने उनसे पेपर पर 10 लोगों के सामने लिखवाया कि यह उन्हीं की पुत्री है उसके बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव को सुपुर्द कर दिया।
पत्नी को हाईप्रोफाइल लोगों के पास भेज अंतरंग पलों को करता था रिकॉर्ड
वहीं कुछ दिन के बाद उनकी गुमशुदा बेटी ने वीडियो कॉल कर बताया कि वह जिंदा है। अब तक के अनुसंधान में पता चला है कि वह शव मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली अंजली कुमारी हैं। अंजलि किसी युवक से प्यार करती थी। जिसके साथ वह कुछ महीने पहले भागी थी। वह फिर से फोन पर बात करते पकड़ी गई थी। जिससे खाफा परिजनों ने प्लानिंग कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद से मृत अंजलि के परिजन फरार हैं। जिसकी तलाश की जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
3 Comments