
फगवाड़ा (पंजाब) | फगवाड़ा शहर में गुरुवार देर रात साइबर क्राइम ब्रांच ने एक होटल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल ताज विला से करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया। पलाही रोड स्थित इस होटल में रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस की टीम पहुंची और पूरी रात छापेमारी चलती रही। शुक्रवार सुबह तक होटल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस टीम ने होटल के हर कमरे की तलाशी ली और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान कई मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए। पुलिस ने होटल से मिले दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया। आश्चर्यजनक रूप से, होटल के कुछ फर्नीचर भी पुलिस अपने साथ ले गई, जिससे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं।
लगभग बारह घंटे चली इस कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने होटल से बाहर निकलते हुए करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं। हालांकि, पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि हिरासत में लिए गए लोगों पर क्या आरोप हैं और किस मामले में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस की चुप्पी और स्थानीय चर्चाएँ
छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई है। शांत माने जाने वाले शहर फगवाड़ा में हुई इस घटना से स्थानीय लोग हैरान हैं। होटल ताज विला लंबे समय से युवाओं और पर्यटकों के ठहरने का पसंदीदा स्थान रहा है, लेकिन इस कार्रवाई ने इसकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और केवल इतना कहा है कि छापा साइबर क्राइम से जुड़े मामले के तहत मारा गया है। फिलहाल, पूरे शहर में चर्चा है कि आखिर यह कार्रवाई किस वजह से हुई और होटल प्रबंधन की भूमिका क्या रही।