बालकाव्य संग्रह “नन्हे कदमों की उड़ान” का आवरण जारी
हार्वर्ड विश्व रिकॉर्ड धारी युवा संपादक एवं शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल के संपादन में प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित होने वाला बालकाव्य संग्रह नन्हे कदमों की उड़ान का आवरण जारी कर दिया गया है।
आवरण आकर्षक रंगीन एवं बच्चों की जिज्ञासाओं को अभिव्यक्ति करने वाला है। उक्त जानकारी देते हुए संपादक नवनीत शुक्ल ने बताया कि बेसिक शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक रचनाकारों के काव्य सृजन की क्षमता को राष्ट्र पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से नन्हें कदमों की उड़ान साझा बालकाव्य संकलन तैयार करने की योजना बनाई गई है।
यह साझा संकलन बच्चों के साथ साथ समस्त पाठकों में नवीन ऊर्जा का संचार कर करेगा तथा ज्ञानोपयोगी सिद्ध होगा। पुस्तक में भारतवर्ष के चुनिंदा 28 रचनकारों की लगभग 110 कविताओं को संकलित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय, हसवा, फतेहपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत नवाचारी शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल ने पूर्व में बेसिक शिक्षा के उत्थान एवं समाज को जागरूक करने के लिए समय-समय पर 15 पत्रिकाओं एवं 6 पुस्तकों का संपादन कर चुके हैं।
नवनीत शुक्ल द्वारा हालहि में संपादित बालकाव्य एवं कहानी संग्रह क्रमशः नन्ही दुनिया का जादुई सफर और किलकारी काफी चर्चित रही हैं जिन्हें पाठकों एवं समीक्षकों द्वारा खूब सराहा गया।