बाजार में झगड़ा कर रहे दो युवकों के बीच बचाव करने पर बढ़ा विवाद

बाजार में झगड़ा कर रहे दो युवकों के बीच बचाव करने पर बढ़ा विवाद, बाजार व अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार, झगड़े की वास्तविक वजह जानने को जांच की जा रही है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विकासनगर। नगर के मुख्य बाजार में झगड़ा कर रहे दो युवकों का बीच-बचाव करना कुछ युवकों को महंगा पड़ा गया। युवकों ने अपना झगड़ा भूलकर बीच-बचाव करने आए युवकों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने चाकू से भी वार किया। इस बीच दोनों पक्ष से भारी संख्या में लोग पहुंचे और उनमें लाठी-डंडे भी चले। सूचना पर कोतवाली के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्ष के लोगों को अलग किया। साथ ही पांच घायलों को उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया। वहीं, देर रात बाजार में एकत्र हुई भीड़ को पुलिस ने लाठियां फटकार कर तितर-बितर किया। माहौल तनावपूर्ण होने पर एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात में मुख्य बाजार में एक होटल के बाहर दो युवक झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान बाजार से गुजर रहे कुछ युवकों ने बीच बचाव की कोशिश की। इसी बीच युवकों ने अपना झगड़ा भूलकर बीच बचाव करने आए युवकों पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
इसे भी पढ़ें-
गर्लफ्रेंड ने मांगे ₹10 लाख, न देने पर वायरल कर दिए युवक के अश्लील फोटोज
सूचना पर सीओ बीएल शाह, कोतवाल संजय कुमार, एसएसआइ भुवन चंद पुजारी, बाजार चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कालसी व सहसपुर थाने की पुलिस भी बुलानी पड़ी। भारी संख्या में पुलिस बल ने मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को अलग किया। साथ ही घायल रितिक, राहुल, रवि, अजीत, सनी आदि को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बाजार में एकत्र दोनों पक्षों की भारी भीड़ अस्पताल परिसर में भी पहुंच गई। जहां पर पुलिस बल ने झगड़े को रोकने के लिए सख्ती की। सीओ ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले को शांत करने की कोशिश की। बाजार व अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार, झगड़े की वास्तविक वजह जानने को जांच की जा रही है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
ड्राइवर को कार की खिड़की में लटकाकर 2 KM तक घसीटा, देखें वीडियो