मृत पशु को खुले में फेंकने पर ठेकेदार का चालान
Majri Grant : मृत पशु को खुले में फेंकने पर ठेकेदार का चालान

मृत पशु को खुले में फेंकने पर ठेकेदार का चालान, एसडीएम ने समस्या का संज्ञान लिया और मौका मुआयना किया। एसडीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून से वार्ता कर जानकारी ली। बताया कि क्षेत्र में परमजीत निवासी प्रतापपुर अधिकृत ठेकेदार है।
देहरादून। माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी से अतिक्रमण हटवाने आए एसडीएम डोईवाला को ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा मृत पशुओं का निस्तारण नहीं करने और खाले में फेंकने की शिकायत की। जिस पर मौका मुआयना कर एसडीएम ने ठेकेदार का पांच हजार का चालान किया।
बृहस्पतिवार को एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की। बताया कि ठेकेदार ने मृत पशुओं को खुले में फेंक रहा है। जिससे दुर्गंध पैदा हो रही है और बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
एसडीएम ने समस्या का संज्ञान लिया और मौका मुआयना किया। एसडीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून से वार्ता कर जानकारी ली। बताया कि क्षेत्र में परमजीत निवासी प्रतापपुर अधिकृत ठेकेदार है।
एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया कि शिकायत पर मौके पर देखा गया कि मृत पशुओं को दफनाने के बजाय खुले में फेंका जा रहा था। जिससे आसपास दुर्गंध से वातावरण प्रदूषित हो रहा था।
पीएम के हाथ मजबूत करने को बूथ मजबूत करें
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है।
जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो। देश-विदेश और प्रदेशों के प्रमुख पयर्टक और धार्मिक स्थलों से संबंधित समाचार और आलेखों के प्रकाशन से पाठकों के समक्ष जानकारी का आदान-प्रदान किया जाता है।
बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को मिलेंगे पास होने के तीन मौके