पंजाब सरकार की सराहनीय पहल

सुनील कुमार माथुर
पंजाब सरकार ने अपने 30 दिन के रिपोर्ट कार्ड में 1 जुलाई 2022 से 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा किया हैं वही दूसरी ओर घरों तक राशन की डिलीवरी , प्राइवेट स्कूलों को फीस न बढाने के निर्देश, एक विधायक – एक पेंशन , सभी विधायकों से अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली , विधायकों को आम जनता के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने के आदेश एक सराहनीय पहल हैं।
इस कदम से यह जाहिर होता हैं कि इस बार पंजाब में लोक कल्याणकारी सरकार आई हैं जो जनता के हितों का पूरा ध्यान रखेगी । पंजाब सरकार की इस पहल का अन्य राज्य सरकारों को भी अनुसरण करना चाहिए और जनता को हर आवश्यक सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करायें आखिर सरकारें कब तक सता कि मलाई खाती रहेगी।
आये दिन पेट्रोल, डीजल , रसोई गैस व खाधान्नों के दाम बढाकर जनता-जनार्दन को लूट रही हैं । आज सरकारें पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही हैं और उनके इशारों पर नाच रही हैं । अगर सरकार की मंशा हो तो तत्काल मंहगाई पर अंकुश लगा सकती हैं लेकिन वो निन्यानवे के फेर में जनता को दुखी व परेशान कर रही हैं । न तो राज्य सरकारों को और न ही केन्द्र सरकार को जनता की चिंता हैं । सता की कुर्सी पर बैठे लोग केवल अपने लाभ की सोचते हैं नतीजन आज देश की जनता दुःखी व परेशान है।
सरकारों के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है बस नियत साफ होनी चाहिए । दिल्ली सरकार ने भी बिजली फ्री कर रखी हैं तो फिर अन्य राज्यों की सरकारें क्यों नहीं दे पा रही हैं हर वक्त खाली खजाने का रोना रोकर अपनी सुविधाएं बढा रहें है तब धन कहा से आता हैं।
वाह रे हरभजन सिंह:—– पूर्व क्रिकेटर व पंजाब से राज्य सभा सदस्य हरभजन सिंह की यह घोषणा भी स्वागत योग्य है कि वे अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा व कल्याण में खर्च करेंगे । अन्य जनप्रतिनिधियों को भी हरभजन सिंह की घोषणा से प्रेरणा लेनी चाहिए और कल्याणकारी घोषणाएं करनी चाहिए । चूंकि समस्या तो समाधान चाहती है न कि दलगत राजनीति।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|
Very nice article
Nice article
Nice article
Nice
Nice
Nice
Nice
Nice article
Nice article👍