
पिथौरागढ। नशामुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता पंत ने की। समारोह में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने नशीली दवाओं के सेवन एवं अवैध तस्करी से स्वयं को दूर रखने की शपथ ली। उन्होंने ‘नशे को ना और जीवन को हां’ कहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. अनुलहुदा ने नशीली दवाओं और अवैध तस्करी के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने एक स्वस्थ, नशामुक्त और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। मीडिया प्रभारी मनोज कुमार आर्य ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने एवं समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस अभियान के वाहक बनकर समाज में सार्थक परिवर्तन लाने की दिशा में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए इस संकल्प को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इस दिशा में हर कदम एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है। कार्यक्रम में डाक्टर कुन्दन प्रसाद आदि ने सहयोग प्रदान किया।
सादर प्रणाम।
हम आपके प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हैं कि आपने “संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर” में आयोजित नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचार माध्यम ‘देवभूमि समाचार’ में स्थान देकर हमारे प्रयासों को जन-सामान्य तक पहुँचाया।
आपके सहयोग से इस सामाजिक सरोकार से जुड़ा संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचा, जो निश्चित ही युवाओं में नशामुक्ति के प्रति चेतना जागृत करने में सहायक होगा।
आपके इस सराहनीय योगदान हेतु महाविद्यालय परिवार आपकी सराहना करता है और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करता है।
सादर,
डॉ. कुन्दन प्रसाद
सहायक प्राध्यापक, रसायन विज्ञान
संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
नारायण नगर, पिथौरागढ़ (उत्तराखण्ड)