
देहरादून में आज से सीएनजी के दाम 9 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गए हैं। राज्य सरकार द्वारा वैट दर 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से यह राहत मिली है। अब गेल गैस इंडिया सीएनजी 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराएगी।
- वैट घटते ही सीएनजी उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
- देहरादून में गेल गैस इंडिया देगी सबसे सस्ती सीएनजी
- सरकार के फैसले से पर्यावरण अनुकूल ईंधन को बढ़ावा
- टैक्स कटौती का सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं तक
देहरादून। जिले में सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से देहरादून के सभी सीएनजी पंपों पर गैस 9 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है। अब सीएनजी 98.50 रुपये की जगह 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर उपलब्ध होगी।
यह राहत राज्य सरकार द्वारा वैट दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने के बाद संभव हो पाई है। यह राज्य में पहला अवसर है जब गेल गैस इंडिया की ओर से इतनी कम दरों पर सीएनजी उपलब्ध कराई जा रही है। गेल गैस इंडिया के जीएम अंबुज गौतम ने बताया कि वैट दर में कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।
Government Advertisement...
उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से सीएनजी उपभोक्ताओं को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी और पर्यावरण अनुकूल ईंधन को बढ़ावा मिलेगा। गेल गैस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चक्रवर्ती ने बताया कि कंपनी पहले से ही घरेलू पीएनजी सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से टैक्स में की गई कटौती के बाद सीएनजी को भी किफायती बनाने का फैसला लिया गया है। साथ ही, देहरादून में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार की प्रक्रिया भी जारी है।





