
अंकिता भंडारी हत्याकांड में वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर जांच तेज हो गई है और अभिनेत्री उर्मिला सनावर से एसआईटी पूछताछ करेगी। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात कर उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
- वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर उर्मिला सनावर से कई घंटे पूछताछ
- हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं उर्मिला
- अंकिता के माता-पिता से सीएम की भावुक मुलाकात, जांच पर भरोसा
- सीबीआई जांच को लेकर सरकार ले सकती है विधिक राय
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है। इन ऑडियो-वीडियो को वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पुलिस ने बुधवार को कई घंटे पूछताछ की, जबकि गुरुवार को उन्हें हरिद्वार में विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रभारी के सामने पेश किया जा सकता है।
उर्मिला सनावर का बुधवार को एक नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उनसे दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पूछताछ की और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया। उर्मिला ने कहा कि उन्होंने अपने पास मौजूद सभी ऑडियो और वीडियो पुलिस को सौंप दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंकिता पूरे देश की बेटी थी और उसे न्याय मिलना चाहिए, चाहे इसके लिए सीबीआई या किसी अन्य उच्च स्तरीय जांच की जरूरत क्यों न पड़े। उन्होंने नार्को टेस्ट कराने तक की बात कही।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि उर्मिला के पास ऐसा कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है जिससे अंकिता हत्याकांड में कोई नया तथ्य सामने आता हो। पूछताछ के दौरान उर्मिला ने केवल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और कुछ वीडियो उपलब्ध कराए हैं, जो उन्होंने स्वयं रिकॉर्ड किए थे। यह ऑडियो वही है, जिसमें सुरेश राठौर और उर्मिला के बीच बातचीत के दौरान एक राजनेता का नाम लिया गया है। पुलिस ने इस ऑडियो को वैज्ञानिक परीक्षण के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के अनुसार, उर्मिला से इन ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उनके पीछे के आधार को लेकर लगातार सवाल किए गए, लेकिन किसी ठोस साक्ष्य के अभाव में जांच फिलहाल इन्हीं रिकॉर्डिंग तक सीमित है। उर्मिला ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया है, जिस पर एलआईयू से रिपोर्ट मांगी गई है।
इसी बीच बुधवार को अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान माता-पिता भावुक हो गए और उन्होंने बेटी की हत्या से जुड़े अपने दर्द, भावनाएं और अपेक्षाएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक पूरे संवेदनशील तरीके से उनकी बात सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हर हाल में न्याय सुनिश्चित करेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि अंकिता को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सरकार किसी भी स्तर की जांच के लिए तैयार है। सूत्रों के अनुसार, सरकार सीबीआई जांच को लेकर विधिक राय ले सकती है और न्यायालय के निर्णय या नए तथ्यों के आधार पर आगे का फैसला किया जाएगा।
अंकिता के माता-पिता ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग दोहराई और हाल के दिनों में मामले को लेकर बने माहौल पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय की प्रक्रिया में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
फिलहाल उर्मिला सनावर को हरिद्वार में एसआईटी के सामने पेश होना है, जहां हरिद्वार में दर्ज प्राथमिकी से जुड़े बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। सरकार और पुलिस दोनों की नजर इस बात पर है कि क्या वायरल ऑडियो-वीडियो से कोई ठोस नया तथ्य सामने आता है या नहीं। वहीं, सीबीआई जांच को लेकर भी प्रदेश में सियासी और सामाजिक चर्चाएं तेज होती जा रही हैं।





