झड़प : आप विधायक को कांग्रेस नेताओं ने पकड़ा

चंडीगढ़। जालंधर उपचुनाव के दौरान शाहकोट में झड़प हो गई। शाहकोट में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस के विधायक ने आम आदमी पार्टी के विधायक को कमरे में बंद कर दिया। शाहकोट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि बाबा बकाला से आप विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं।
चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक वोटिंग के दिन बाहरी आदमी जालंधर में नहीं आ सकता। इसके बावजूद विधायक यहां वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं। आप नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने धक्केशाही की। जिसके बाद विधायक टोंग को वहां कमरे में बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस ने वहां पहुंचकर विधायक को बाहर निकाला और अब थाने ले गई है।
इसी बीच मकसूदां एरिया में पड़ते गांव नंदनपुर रोड़ पर बने वोटिंग बूथ में गेट पर तैनात हवलदार और ड्यूटी पर तैनात एएसआई के बीच तीखी नोकझोंक हुई। वोटरों के सामने हुई इस नोकझोंक से लोग पुलिस कर्मियों पर हंस रहे थे। जानकारी के मुताबिक एएसआई ने गेट पर खड़े हवलदार से कुछ काम बोला तो वो बिफर गया कि मैं गेट पर डियूटी दे रहा हूं। सारे काम कैसे करूं। इस पर थानेदार ने कहा कि मैं सीनीयर हूं, सारे काम हमें मिल कर देखने हैं, लेकिन हवलदार गुस्से में ऊंची आवाज में थानेदार से बहसने लगा। वहां मतदान करने पहुंचे लोगों ने उन्हें शांत करवाया।
वोटरों को लुभाने के लिये सियासी पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ नहीं। देर रात थाना डिविजन नंबर 8 इलाके में पड़ते लंबा पिंड चौक के पास बंट रहा चुनावी आटा पुलिस ने बरामद किया। हालांकि इस दौरान आटा बांटने वाले मौके से फरार हो गए। इलाके में कुछ लोग वोटों पर आटे का लालच देकर वोट मांग रहे थे।
पता लगने पर दूसरी पार्टी के लोग मौके पर पहुंच गए। दूसरी पार्टी की सूचना पर थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ आटे की थैली बरामद कीं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया लेकिन कुछ लोग फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच करने के साथ आटा किसके कहने पर बांटा जा रहा था इसकी पूछताछ की जा रही है।
आयुष्मान योजना में घपला, अस्पताल पर 1.19 करोड़ का जुर्माना