बाल कविता : चिंटू राजा
लॉलीपॉप, मक्खन मलाई और बिस्किट ले गए सब बंदर भाई, मगरमच्छ ने ली तब अंगड़ाई, यह देख चिंटू राजा ने रॉकेट से छलांग लगाई। बिस्तर से धड़ाम गिरे चिंटू भाई।। #मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, आगरा, उत्तर प्रदेश
रात को सपने में,
चिंटू राजा चले चांद पर शैर -सपाटा करने
लेकर रॉकेट एक।
लॉलीपॉप, मक्खन मलाई और बिस्किट के
पैकेट लिए अनेक।
चिंटू राजा राह भटके,
पहुंच गए जमुना तीरे
तब हुआ बड़ा अफसोस।
घर दूर था वहां से पूरे दो कोस।।
लॉलीपॉप, मक्खन मलाई और बिस्किट ले गए
सब बंदर भाई,
मगरमच्छ ने ली तब अंगड़ाई,
यह देख चिंटू राजा ने रॉकेट से छलांग लगाई।
बिस्तर से धड़ाम गिरे चिंटू भाई।।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।