
तहसील नारायणबगड़ के राजस्व ग्राम लेगुना क्षेत्र में हुए वाहन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना 23 जनवरी की सायं कौब–नारायणबगड़ मोटर मार्ग पर हुई, जिसमें स्विफ्ट डिजायर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी करते हुए उप जिलाधिकारी थराली को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- कौब–नारायणबगड़ मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त
- हादसे में मृतक की पहचान फतेह सिंह के रूप में हुई
- चार घायलों को पीएससी नारायणबगड़ भेजा गया
- उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट करेंगे मजिस्ट्रेट जांच
चमोली। जनपद चमोली के तहसील नारायणबगड़ अंतर्गत राजस्व ग्राम लेगुना की सीमा में 23 जनवरी 2026 की सायं एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। ग्राम कौब–नारायणबगड़ मोटर मार्ग पर वाहन संख्या यूकेटीए-4415 (स्विफ्ट डिजायर) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वाहन में सवार कुल पांच व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणबगड़ भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे में मृतक की पहचान फतेह सिंह (56 वर्ष) पुत्र श्री बच्चन सिंह, निवासी ग्राम मैदुनी गांव, नारायणबगड़ के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई।
Government Advertisement...
जिला मजिस्ट्रेट चमोली श्री गौरव कुमार के आदेशों के क्रम में इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी थराली श्री पंकज भट्ट को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा दुर्घटना के कारणों, परिस्थितियों और जिम्मेदारी का विस्तृत परीक्षण किया जाएगा।
उप जिला अधिकारी एवं जांच अधिकारी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि इस दुर्घटना के संबंध में किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी, साक्ष्य या दावा उपलब्ध हो तो वह एक सप्ताह के भीतर डाक अथवा शपथ पत्र के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जांच को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से पूर्ण किया जाएगा।





